टेस्ट में भी कमाल करेंगे राशिद

By: Jul 29th, 2018 12:06 am

इंग्लैंड के विकेटकीपर बेयरस्टो ने गिनाईं खूबियां

लंदन —  इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का मानना है कि लेग स्पिनर आदिल राशिद टेस्ट के टीम में चयन को लेकर चल रही बहस को पीछे छोड़ते हुए वनडे के फॉर्म को टेस्ट में भी जारी रखेंगे। राशिद ने 2018 के शुरुआत में काउंटी क्रिकेट में टेस्ट मैच खेलना छोड़ दिया है। उन्होंने पिछले साल सितंबर के बाद प्रथम श्रेणी का कोई मैच भी नहीं खेला है। फिर भी उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट की टीम में चुना गया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हालांकि इसे ‘हास्यास्पद’ करार दिया था, वहीं पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को भी लगता है कि राशिद को टीम में चुना जाना काउंटी क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम ने इस विवाद गैर जरूरी करार दिया। बेयरस्टो उनकी घरेलू टीम यॉर्कशायर के साथी हैं। उन्होंने विवादों से बचते हुए कहा कि पहली अगस्त से बर्मिंघम में शुरू हो रहे टेस्ट की टीम में चयन से यह लेग स्पिनर काफी उत्सुक होगा। आपके लिए सबसे बड़ा सम्मान यह होता है कि आप इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App