ट्रकों के पहिए जाम, उद्योगों को करोड़ों का नुकसान

By: Jul 21st, 2018 12:10 am

 बीबीएन  —औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में ऑल इंडिया मोटर ट्रासंपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर शुरू हुई ट्रांसपोर्टरों की देश व्यापी हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला है। हड़ताल के चलते, जहां व्यापार पर असर पडा वहीं कारोबारी गतिविधियां भी ठप रही। बीबीएन में उद्योगों के जहां करोड़ों रुपए हड़ताल के कारण डूबे हंै, वहीं तैयार माल के कारण गोदाम भी अटे रहे।  एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन बीबीएन की सभी शाखाओं में आज न ही उद्योगों से माल ढुलाई की मांग ली गई और न ही पुकार हुई। हालांकि हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं बहाल रही और फलों व सब्जी से लदे ट्रकों को जाने दिया गया। बीबीएन में स्थापित हजारों उद्योगों में दवाईयां, कॉसमेटिक्स, कपड़ा सहित अन्य माल तैयार होकर ट्रकों के माध्यम से देश के अन्य राज्यों में भेजा जाता है, लेकिन हड़ताल के चलते उद्योगों में तैयार माल बाहरी राज्यों में नहीं भेजा जा सकता वहीं बाहरी राज्यों से आने वाला कच्चा माल भी बीबीएन के उद्योगों में नही पहुंच सका। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्टर कांग्रेस के आह्वान पर शुक्रवार को हुई ट्रांसपोर्टरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बीबीएन सहित प्रदेश की सभी यूनियनों ने भाग लिया। शुक्रवार को जिला के 40 हजार ट्रकों सहित पूरे प्रदेश में करीब 90 हजार ट्रकों के पहिए थमे रहे। ट्रांसपोर्टरों की मांग की है कि पूरे देश में टॉल बैरियर बंद किए जाएं,आयकर की धारा 44 ई को तर्कसंगत करने व जीएसटी को खत्म कर थर्ड पार्टी बीमा सस्ता किया जाए, डीजल की  कीमतों में कमी की जाए और पूरे देश में डीजल की एक समान कीमत की जाए, ट्रांसपोर्टरों पर लगने वाला टीडीएस समाप्त किया जाए। ऑल हिमाचल ट्रक आपरेटर फैडरेशन के चेयरमैन व ट्रक यूनियन नालागढ़ के प्रधान चौधरी विद्यारत्न ने कहा कि शुक्रवार को एआईएमटीसी के आने पर हुई राष्ट्रव्यापी हड़ताल में नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन सहित पुरे प्रदेश की ट्रक यूनियनों ने भाग लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App