डलहौजी में विजय रैली निकाल शहीदों को सलाम

By: Jul 27th, 2018 12:10 am

डलहौजी  —समाजसेवी संस्था हिमोत्कर्ष व 323 माऊंटेन ब्रिगेड डलहौजी के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस के मौके पर टैगौर चौक डलहौजी कैंट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय सेना के 323 माउंटेन ब्रिगेड के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर दीपेन मनराय ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने डलहौजी छावनी के टैगोर चौक में स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।  श्रद्धांजलि समारोह के दौरान कारगिल शहीदों के साहस व बलिदान को हर किसी ने विजय दिवस पर याद किया। इस अवसर पर ब्रिगेड के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर दीपेन मनराय ने शहीदों को याद करते हुए उन अमर शहीद सैनिकों को सलाम किया। उन्होंने कहा कि इनके अदम्य साहस को ये देश कभी नहीं भूला पाएगा। उन्होंने डलहौजी में एक नए विशाल मेमोरियल स्थापित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में चंबा में एक रिक्रूटमेंट रैली का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवाओं को भारतीय सेना में अपनी सेवा देने का सुनहरा अवसर मिलेगा। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर देशसेवा करने का आह्यवान किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर देशभक्तिमय कर दिया तो वहीं कार्यक्रम से पूर्व हिमोत्कर्ष संस्था के अध्यक्ष सतपाल शर्मा की अगवाई में आयोजन स्थल तक एक विजय रैली भी निकाली गई। जिसमें संस्था के महासचिव जगदीप अरोड़ा, चेतन भटनागर, प्रदीप शर्मा, कमल किशोर, रतन चंद शर्मा, मनसा राम, अनिल महाजन, विपन महाजन व रवि शर्मा सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके उपमंडलाधिकारी डा. मुरारी लाल, डीएसपी डा. साहिल अरोड़ा, डीपीएस डलहौजी के चेयरमैन कैप्टन जीएस ढिल्लों, वीर चक्र विजेता एनके चर्तथ, हिमोत्कर्ष संस्था के सरंक्षक रिटायर्ड एयर कोमोडोर अशोक महाजन, सेवानिवृत आईएएस अधिकारी किरण चद्गा, लेखक कला मंच के महासचिव बलदेव खोसला और भारतीय सेना के अधिकारियों व सैनिकों सहित कई गणमान्य व्यक्तिओं ने कारगिल के शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App