डलहौजी  वन मंडल में लहलहाएंगे 64 हजार पौधे

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

चुवाड़ी     – उपमंडल के पातका के समीप कंजरोटी में वन विभाग द्वारा वनमहोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में भटियात के विधायक विक्रम जरयाल ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण की सौंगध उठाई। समारोह में विधायक को  एलोबेरा हर्बल पौधा और मोनाल की पेंटिंग देकर सम्मानित किया। विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने कहा कि वनमहोत्सव एक दिन न मानकर हर दिन को वन दिवस के रूप में मनाना चाहिए। उन्होंने जल, जंगल व जमीन की रक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया। वनमंडल डलहौजी के डीएफओ राकेश कटोच ने कहा कि डलहौजी में आर्मी के चालीस जवानों ने भी तीन दिवसीय पौधारोपण अभियान में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया।  डलहौजी वनमंडल के तीन वन परिक्षेत्रों चुवाडी, सिहुंता व बकलोह में चिंहित 23 साइटों में लोगों के सहयोग से 64 हजार पौधे रोपे गए हैं। इस मौके पर एसडीएम वंचन सिंह, वनपरिक्षेत्र अधिकारी विपिन महाजन, युवा मोरचा अध्यक्ष दिव्यचक्षु, भाजपा मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजलाल सहित वन विभाग के कर्मचारी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App