डाक्टर की सलाह के बिना न खाएं दवाई

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

सुंदरनगर में नोडल अफसर डाक्टर अक्षय मिन्हास ने डेंगू को लेकर किया जागरूक

सुंदरनगर – सुंदरनगर के कम्युनिटी हाल में डेंगू पर जागरूकता के लिए वर्कशॉप लगाई गई। इसमें नोडल अफसर डा. अक्षय मिन्हास ने बताया कि डेंगू के लिए कोई दवाई नहीं है, ऐसे में जब बुखार या डेंगू के लक्षण दिखें तो बिना डाक्टरी सलाह के किसी भी सूरत में डिस्प्रिन और एस्पिन का सेवन न  करें। ऐसी अवस्था में उक्त दवाओं का सेवन करने से ब्लीडिंग हो सकती है, जो कि जानलेवा सिद्ध हो सकती है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी है। डेंगू से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि लोग अपने घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें, पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई नियमित रूप से करें। आवासीय परिसर के समीप लंबी घास की सफाई नियमित रूप से करते रहें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष पूनम शर्मा, एसडीएम राहुल चौहान, सीडीपीओ केपी शर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जोगिंद्र पठानिया, एमपीडब्ल्यू रवि शंकर, ईओ अशोक शर्मा, जेई राजेंद्र गुलेरिया, डीएम बलवीर चंद सोनी, नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक सेन, संजय कुमार, सत्येंद्र सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App