डिस्वाणी सड़क बहने से टै्रफिक ठप

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

रोहडू —चिढ़गांव के ग्राम पंचायत डिस्वाणी के अंतर्गत आने वाले चार गांव को जोड़ने वाली सड़क सोमवार रात को भारी बारिश होने की वजह से ओईटू नाला के पास पूरी तरह श्रतिग्रस्त हो गई है। यह सड़क डिस्वाणी, टिक्कर, जगोटी व कंबरौण गांव को जोड़ती है, लेकिन भारी बारिश होने से चारों गांव शेष दुनिया से कट गए है। डिस्वाणी गांव से हेम सिंह चौहान, मनोज, बबलू, संदीप, विशाल, अमरनाथ, रबेल, मेहर सिंह, अशोक, मिचर सैन, कृष्ण चंद, अक्षय, मधोश, हरमेश, विदेश, राजेश, शामलाल, जग्गनाथ, बीरवल, पवन, लक्की व दलीप ने बताया है कि सोमवार रात को भारी बारिश होने से ग्राम पंचायत डिस्वाणी के चार गांव के लोगों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है और यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है। उन्होंने बताया है कि सेब सीजन शुरू हो गया है और चार गांव के 1500 के करीब लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने बताया है कि यदि इन चार गांव में कोई बीमार हो जाए और आपातकाल में उसे अस्पताल ले जाना पडे़ तो  उसे उठा कर सात किलोमीटर पैदल चल कर बडि़यारा पहुंचना पड़ रहा है। उन्होंने बताया है बडियारा से डिस्वाणी गांव तक सात किलोमीटर सड़क भू-स्खलन होने से कई जगह अवरुद्ध हो गई है और यातायात व्यवस्था पूरी तरह बंद हो गई है। सड़क के अवरुद्ध होने से चार गांव के लोगों के लगभग 30 वाहन घर पर ही फंस गए है और पथ परिवहन निगम की बस भी मौटाडी के पास फंसी हुई है।  ग्राम पंचायत डिस्वाणी के लोगों ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि चार गांव को जोड़ने वाली  इस सड़क को यातायात के लिए जल्द से जल्द बहाल किया जाए, जिससे लोगों की परेशानियां दूर हो सके। वहीं सहायक अभियंता चिढ़गांव अनिल पथिक ने बताया है कि सोमवार रात को भारी बारिश होने से यह सड़क श्रतिग्रस्त हुई है, लेकिन लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सड़क मार्ग को ठीक करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा है कि लोक निर्माण विभाग ने पुलिया बनाने का काम शुरू कर दिया है और जल्दी ही सड़क को यातायात के लिए बहाल किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App