डीएसपी ने मारी ढाबों पर रेड

By: Jul 18th, 2018 12:09 am

ऊना —डीएसपी हैडक्वार्टर ऊना के नेतृत्व में सोमवार रात को पुलिस टीम ने ऊना, रक्कड़, मैहतपुर, बसदेहड़ा के ढाबों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस टीम ने उक्त स्थानों के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर तलाशी ली और ढाबा व खोखा संचालकों को चेतावनी दी। पुलिस की अचानक से इस रेड से ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया। कई ढाबा व खोखा चलाने वाले तो पुलिस रेड की खबर सुनकर पहले ही दुकानों को ताला लगाकर ईधर-उधर खिसक गए। ऊना से लेकर मैहतपुर तक पुलिस टीम ने ढाबों व खोखों की तलाशी ली, लेकिन इसमें पुलिस के हाथ कोई बड़ी खेप नहीं लगी और संचालकों को कड़ी चेतावनी दी कि अगर कोई भी गैर कानूनी कार्य ढाबों में पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि जिला के ढाबों, दुकानों व खोखों में पेग सेल करने की शिकायतें आ रही थी। वहीं, शराब पीकर लोग हुड़दंग भी मचाते थे और लड़ाई-झगड़े के मामले भी बढ़े थे। इस पर एक विशेष टीम गठित करके ऊना से मैहतपुर तक के क्षेत्र में छापेमारी की गई। उन्होंने दुकान, खोखा व ढाबा संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है कि किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। गैरकानूनी काम करने वाले किसी भी दुकान संचालक को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे पर लगाम कसने तथा जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। टीम में उनके साथ थाना सदर एसएचओ सर्वजीत सिंह भी शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App