डीसी आफिस में दें होनहारों की लिस्ट  

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

 ऊना —उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष का भी जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में बडे़ धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह में पुलिस, आईआरबी बटालियन, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, गाइड एवं स्काउटस की टुकडि़यां शानदार परेड प्रस्तुत करेंगी। उपायुक्त मंगलवार को बचत भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समारोह में जिला के विकास को प्रदर्शित करने वाली कृषि, बागबानी, महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागों की झांकियां भी निकाली जाएंगी। इसके अतिरिक्त समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति, लोक कला एवं संस्कृति से जुड़े रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उपायुक्त ने समारोह को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों से अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करते हुए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने अधिकारियों को समारोह के दौरान पोलिथीन व प्लास्टिक का पूरी तरह से इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों से पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष समारोह को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं एवं लक्ष्यों तथा विकासात्मक आंकड़ों से जुड़ा विस्तृत नोट जिला लोक संपर्क कार्यालय को समय पर उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध करवाएं, ताकि ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने जिला में लीक से हटकर कार्य करने वाले ऐसे लोगों की भी सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए जो दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य कर रहे हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त कृतिका कुलहरी, एएसपी विनोद कुमार, एसडीएम विनय मोदी, सहायक आयुक्त एसके पराशर, तहसीलदार विजय राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App