डेंगू के खात्मे को जंग तेज

By: Jul 12th, 2018 12:10 am

बिलासपुर —डेंगू ग्रस्त एरिया डियारा सेक्टर में स्वच्छता के प्रति कुछ लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही निकट भविष्य में जानलेवा कई जिंदगियों को खतरे में डाल सकती है। पुड्डुचेरी और एनसीडीसी दिल्ली की टीम की रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य प्रशासन ने डेंगू के खात्मे के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने का निर्णय लिया है कि गुरुवार को प्रभावित वार्डों में सफाई करवाने के लिए कैंपेन चलाया जाएगा, जबकि प्रभावित वार्डों में निकासी नालियों व अन्य जगहों पर टैमफोस नामक दवा के स्थान पर अब बीटीआई का छिड़काव किया जाएगा। बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके चौधरी ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुड्डुचेरी से आई टीम पिछले कल वापस लौट गई है और यह टीम कुछ ही दिनों में यहां किए गए सर्च की रिपोर्ट प्रेषित करेगी। अभी तक दिल्ली एनसीडीसी की टीम यहीं पर कार्यरत है और हर रोज प्रभावित वार्डों सात, आठ, नौ और दस का दौरा डेंगू पर सर्च कर रही है, साथ ही साथ लोगों से मिलकर उन्हें स्वच्छता के प्रति सचेत व जागरूक भी किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी प्रभावित वार्डों में डटे हुए हैं और अभी अगले तीन-चार दिन यहीं पर रहेंगी और स्टडी करने के बाद रिपोर्ट प्रेषित करेंगे, जिसके आधार पर अगली कार्ययोजना पर काम किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि कम्युनिटी की स्पोर्ट सबसे ज्यादा महत्त्व रखती है, तभी इस घातक रोग पर काबू पाया जा सकता है। यदि यह दूसरी स्टेज तक पहुंच गया तो फिर बचाव के सारे विकल्प धरे के धरे रह जाएंगे। ऐसे में बेहतर होगा कि समय रहते स्वच्छता के प्रति गंभीरता से ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही फॉगिंग के लिए 82 हजार लागत की एक मशीन खरीदकर नगर परिषद को छिड़काव के लिए उपलब्ध करवाई गई है।  उधर, दिल्ली एनसीडीसी टीम की हैड डा. ज्योति की मानें तो डेंगू से बचाव का एकमात्र विकल्प यही कि अपने घर व आसपास के वातारवरण को साफ-सुथरा रखा जाए, अन्यथा बरसाती मौसम में अभी डेंगू रोग और अधिक फैलने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।

जल्द हटाए जाएं कूड़ादान

नगर परिषद एरिया में स्थापित किए गए कूड़ादान भी डेंगू पैदा करने का एक कारण माने जा रहे हैं क्योंकि कूड़ा यहां-वहां फेंक दिए जाने से गंदगी का साम्राज्य कायम हो रहा है, जिस कारण बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसे में अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधीश को एक पत्र लिखकर इन कूड़ादानों को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App