ड्रिल प्रतियोगिता में सेंट एडवर्ड स्कूल फर्स्ट

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

सुन्नी —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुन्नी में आयोजित किए गए सातवीं एचपी (आई) कंपनी एनसीसी के दूसरे चरण का मेगा कैंप 26 जुलाई को प्रतिभागियों के प्रस्थान के साथ समाप्त हो गया। समापन अवसर पर कैंप प्रभारी कर्नल एसएस सिनसिनवार ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि दस दिवसीय मेगा कैंप में 20 स्कूलों एवं चार महाविद्यालय के 355 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस दौरान कैडेट्स को चार कंपनियोंं में बांटा गया था। साहसिक गतिविधियों के तहत कैडेट्स को स्थानीय दुर्गम स्थलों पर ट्रैकिंग भी कराई गई।  ड्रिल प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में सेंट एडवर्ड ने पहला एवं देहा ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि वरिष्ठ वर्ग में संजौली प्रथम एवं कोटशेरा दूसरे स्थान पर रहा। फायरिंग में लड़कों के कनिष्ठ वर्ग में सेंट एडवर्ड के अनन्य ने पहला एवं डीएवी लक्कड़ बाजार के आरग्य ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी स्पर्धा के वरिष्ठ वर्ग में संजौली ने पहला और राहुल राणा ने दूसरा स्थान हासिल किया। फायरिंग में लड़कियों के कनिष्ठ वर्ग में स्वाति माउंट शिवाजी ने प्रथम एवं दीपिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में संजौली की सपना ने पहला तथा शबनम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वालीबाल में ठियोग कंपनी ने संजौली को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बास्केटबाल में भी ठियोग ने ही बाजी मारी। उसने कोटशेरा कंपनी को हराकर प्रथम पुरस्कार जीता। खो-खो में भी ठियोग एवं कोटशेरा क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। लोकनृत्य बाहरी प्रदेशों में सेंट एडवर्ड प्रथम रहा। समूहगान में सेरीबंगलो प्रथम एवं मशोबरा दूसरे स्थान पर रहा। लघुनाटिका में चौपाल प्रथम रहा। पहाड़ी लोकनृत्य में कोटशेरा ने पहला एवं टूटीकंडी ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी में कोटशेरा का आदित्य प्रथम एवं संजौली का रविंद्र दूसरे स्थान पर रहा। भाषण में बीसीएस के अर्श ने बाजी मारी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App