तकनीकी स्टाफ का अलग विंग बनाने पर रोष

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

पच्छाद ब्लॉक के पंचायत प्रधानों ने दी चेतावनी, सरकार के फैसले पर संघ करेगा विरोध

 सराहां —पंचायती राज के तहत आने वाले तकनीकी स्टाफ का विंग अगर स्वतंत्र रूप से अलग बना तो विकास की गति रूक जाएगी। अगर यह विंग अलग बनाना ही है तो इसे ग्रामीण व पंचायती राज मंत्रालय के तहत ही होना चाहिए। यह बात पच्छाद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने पच्छाद ब्लॉक पंचायत प्रधान संघ के प्रधान बलदेव भंडारी की अध्यक्षता में सराहां में आयोजित एक बैठक के दौरान सामूहिक रूप से कही। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले के समाचार पत्रों में यह खबर छपी थी कि सरकार पंचायती राज सिस्टम में आने वाले तकनीकी स्टाफ का स्वतंत्र रूप से अलग विंग बनाने पर विचार कर रही है। यदि ऐसा हुआ तो पच्छाद प्रधान संघ इसका विरोध करेगा। उन्होंने बताया कि मनरेगा के कार्यों के लिए टैंडर प्रथा शुरू करने का भी प्रधान संघ विरोध करेगा। उन्होंने बताया कि यदि ऐसा हुआ तो एक तो सरकार को प्रत्येक योजना के लिए 15 प्रतिशत धन अधिक देना पड़ेगा। दूसरे काम करने की प्रक्रिया काफी जटिल हो जाएगी। प्रधान संघ का यह मत है कि पंचायत के कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए सरकार को प्रत्येक पंचायत में एक टीए, तीन चार पंचायतों पर एक जेई, ब्लॉक लेवल पर एक एसडीओ, जिला लेवल पर एक्सईएन की नियुक्ति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्यों को करवाने के लिए सीमेंट की पेमेंट की स्वीकृति मिलने में काफी विलंब हो जाता है, जिस कारण कार्यों को शुरू करवाने में खासी परेशानी होती है व कई बार एकमुश्त अधिक सीमेंट का स्टॉक आने पर उसे रखने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार सीमेंट के खराब होने का खतरा भी रहता है। प्रधान संघ ने मांग की कि सरकार को सिविल सप्लाई विभाग को कुछ फंड सिक्योरिटी के तौर पर जमा करवाए या फिर कार्य का इनवॉइस चढ़ाकर बिल चढ़ाने के बाद सिविल सप्लाई कारपोरेशन से सामान देने की सरकार गारंटी ले लंे, ताकि जरूरत के मुताबिक पंचायतंे सीमेंट ले सकें व जब राशि स्वीकृत हो जाए तो उसकी पेमेंट काट ली जाए। इस बैठक में प्रधानों के मानदेय को बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इन तमाम मुद्दों को लेकर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आगामी 23 जुलाई को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री से मिलेगा।  इस मौके पर पच्छाद ब्लॉक प्रधान संघ के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, नरेंद्र गोसाई, प्रकाश भाटिया, देशराज, हेमंत अत्री सहित ब्लॉक के सभी पंचायतों के प्रधान मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App