तनुजा ‘मिसेज वाइवेशियस’

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

ऊना की मुनीषा ‘मिसेज एक्टिव’

बुधवार को चार अलग-अलग सेशन में हुई फाइनल की तैयारी

सोलन — ‘मिसेज हिमाचल 2018’ के सबटाइटल ‘मिसेज वाइवेशियस’ का ताज में शिमला की तनुजा बाला व ‘मिसेज एक्टिव’ का ताज ऊना की मुनीषा चौहान ने अपने नाम किया।  धर्मपुर-सुबाथू मार्ग पर पांच सितारा बाबा रिजॉर्ट्स में दिव्य हिमाचल मीडिया गु्रप द्वारा मिसेज हिमाचल-2018 की परख करने के लिए चल रहे ग्रुमिंग सेशन के दौरान प्रतिभागियों  में से मिसेज वाई वेशियत व मिसेज एक्टिव को चुना गया।  इस दौरान निर्णायक मंडल में अबीर टेक चंडीगढ़ के सीईओ अजय अरोड़ा,  मिस इंडिया रशिया डा. अशिता मंजुले व डांस कोरियोग्राफर शीतल गुप्ता उपस्थित रहे। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा अपने आप को एक्टिव दिखाने के लिए हर प्रकार के प्रयास किए गए। बुधवार को बाबा रिजॉर्ट्स में ग्रुमिंग सेशन का चौथा दिन रहा। इस दौरान हर तरह दिन को चार क्लासेज में बांटा गया। पहली क्लास में हिमाचल के विभिन्न जिलों से आई 21 प्रतिभागियों ने योग कर अपने आप को फिट रखने के टिप्स सीखे। इसके बाद करीब साढ़े दस बजे दूसरी क्लास में प्रतिभागियों द्वारा सबटाइटल वाइवेशियस के लिए खूब पसीना बहाया। इस दौरान  ‘मिस इंडिया रशिया डा. अशिता मंजुले ने प्रतिभागियों को कैटवॉक के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की  जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैटवॉक के दौरान प्रतिभागियों को सामने बैठी ऑडियंस से घबराना नहीं है जिस कारण ध्यान दूसरी और चला जाता है। बल्कि ऑडियंस के समक्ष अपने टेलेंट को बखूबी तरिके से प्रदर्शित कर ‘मिसेज हिमाचल 2018’  का ताज अपने नाम करना है। दोपहर बाद तीसरी क्लास के दौरान ‘मिसेज एक्टिव’ की परख की गई, जिसमें हर प्रतिभागी द्वारा अपने आप को एक्टिव साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसमें प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स के माध्यम से अपने आप को एक्टिव दिखाना था। चौथी क्लास के दौरान  डांस कोरियोग्राफर शीतल गुप्ता ने फाइनल के दौरान होने वाले डांस के स्टेप के बारे में जानकारी दी। इस दौरान चेस्टर हिल्स के जीएम गुरपिंद्र बराड़ और सीनियर ऑफिसर पुनीत के साथ मुंबई के इंस्टिट्यूट ऑफ फेशन डिजाइनर और उनकी टीम उपस्थित रहीं।

आज होगा फोटोशूट

प्रतिभागियों का फैशन फोटो शूट गुरुवार को हो होगा। इस दौरान ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के फोटोग्राफर सहित फैशन फोटो शूटर प्रतिभागियों का फोटो शूट पीटरहॉफ व पांच सितारा बाबा रिजॉर्ट्स में किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App