तिमाही नतीजे बताएंगे बाजार की चाल

By: Jul 16th, 2018 12:04 am

मुंबई— बीते सप्ताह रिकार्ड बनाने के बाद आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार की दिशा वैश्विक कारकों के साथ दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणाम से तय होगी। गत सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.48 प्रतिशत यानी 883.77 अंक की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 36541.63 अंक पर पहुंच गया। लगातार दूसरे सप्ताह बाजार में तेजी देखी गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.29 प्रतिशत चढ़कर 246.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 11018.90 अंक पर रहा। हालांकि मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने उतना विश्वास नहीं दिखाया। आने वाले सप्ताह में सेंसेक्स में शामिल एचडीएफसी बैंक, विप्रो, बजाज ऑटो के साथ अशोक लेलैंड, फेडरल बैंक, साउथ इंडियन बैंक और जेके टायर्स जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम भी आने हैं। निवेशकों का रुख तय करने में इनके परिणामों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी। बीते सप्ताह सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियां हरे निशान में और शेष 11 लाल निशान में रहीं। यस बैंक के शेयरों की कीमत में सर्वाधिक 6.81 प्रतिशत का उछाल आया। इसके साथ ही विप्रो के शेयर 6.73, हिंदुस्तान यूनीलीवर के 3.70, बजाज ऑटो के 3.66, टीसीएस के 3.55, एशियन पेंट््स के 3.45, एचडीएफसी बैंक के 3.15, कोटक बैंक के 2.50, एल एंड टी के 2.17, इंफोसिस के 1.92, एक्सिस बैंक के 1.88, एनटीपीसी के 1.63, मारुति के 1.39, अदानी पोटर्स के 1.09, टाटा स्टील के 0.72, पावर ग्रिड के 0.22, सन फार्मा के 0.13 और भारतीय स्टेट बैंक के 0.06 प्रतिशत उछले। हीरो मोटोकॉर्प्स के शेयरों में सबसे अधिक 4.84 प्रतिशत की गिरावट आयी। टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयरों की कीमत 4.18,  महिंद्रा एंड महिंद्रा की 1.79 फीसदी लुढ़क गई।

नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण उछला

नई दिल्ली— सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से नौ कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में पिछले सप्ताह 158882.34 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूंजीकरण में तेज उछाल और शेयर बाजार में मजबूती कंपनियों का एमकैप बढ़ा। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। इसके बाद आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईटीसी, इंफोसिस, मारुति सुजूकी इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई का स्थान है। शीर्ष दस कंपनियों में आईटीसी एकमात्र कंपनी है, जिसके बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह गिरावट रही। आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 76195.2 करोड़ बढ़कर 694944.56 करोड़ रुपए रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App