तीन दिन में रोपे एक लाख 38 हजार पौधे

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

 शाहपुर, रैत—शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि पौधरोपण एवं उनके संरक्षण में समुदाय की भागीदारी तय बनाने के लिए प्रदेश में सामुदायिक वन संवर्धन योजना आरंभ की जा रही है। इस योजना के तहत युवक व महिला मंडलों को पौधरोपण के लिए भूखंड आबंटित किए जाएंगे। सरवीण चौधरी ने शुक्रवार को शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत गांव बसनूर के लंजोत में सत्यम नर्सिंग कॉलेज में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस मौके शहरी विकास मंत्री ने कालेज के नजदीक अर्जुन का पौधा लगाया। उन्होंने पौधरोपण अभियान को आगे बढ़ाने के पुनीत कार्य के लिए संस्थान की पीठ थपथपाई। शहरी विकास मंत्री ने बताया कि लोगों की सहभागिता से 12 से 14 जुलाई तक चलाए गए विशेष पौधरोपण अभियान के अंतर्गत पालमपुर, नूरपुर तथा धर्मशाला के वन वृत्तों के अंतर्गत 152 हेक्टयर भूमि पर एक लाख 36 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था, इसे पूरा करते हुए स्थानीय लोगों की  सहभागिता से एक लाख 38 हजार पौधे लगाए गए हैं। शाहपुर भाजपा मंडलाध्यक्ष अश्वनी शास्त्री ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। इस मौक नर्सिंग संस्थान की छात्राओं ने भी पौधे लगाए। सत्यम नर्सिंग कालेज के प्रबंध निदेशक कमल शर्मा ने शहरी विकास मंत्री का संस्थान में आने पर स्वागत करते हुए आभार जताया।  इससे पहले शहरी विकास मंत्री ने शाहपुर में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गुह में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकतर समसयाओं का माकै पर ही समाधान कर दिया और शेष समस्याओं के जल्द निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अधिकारी लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निपटाएं। सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगांे तक पहुंचे। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता विद्युत रूमेल सिंह, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य अमित चौधरी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुरेश चंद, परविंद्र, अमरीश परमार, तिलक शर्मा, अश्वनी चौधरी व अशोक आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App