तीन साल से ठोकरें…सिर्फ ठोकरें

By: Jul 29th, 2018 12:08 am

डंगार चौक -हरितल्यांगर से सुसनाल को जाने वाली चार किलोमीटर की सड़क पिछले तीन साल में नहीं बन पाई है। ठेकेदार ने दो किलोमीटर तक सड़क पर कंटीले पत्थर बिछाकर काम बंद कर दिया। इसके कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौर हो कि वर्ष 2015 में हरितल्यांगर से सुसनाल जाने वाली सड़क का शिलान्यास हुआ था। ठेकेदार और विभाग की लापरवाही के कारण सड़क का काम पिछले तीन साल में भी पूरा नहीं हो पाया है। ठेकेदार ने आधी सड़क पर पत्थर बिछाकर छोड़ दिए हैं, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसी सड़क से ग्रामीण अपना रोजमर्रा का सामान लेने जाते हैं और अब स्कूल भी शुरू होने वाले है तथा स्कूली बच्चे भी इसी सड़क से गुजरते हैं। सड़क पर बिछाए गए पत्थरों के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  ग्रामीण कृष्ण चंद, देशराज शर्मा, कमलर राज, राकेश ठाकुर, कांशी राम, अजय कुमार, आशीष शर्मा, संजु और  अनिल कुमार ने बताया कि सड़क पर इतनी कंटीले पत्थर बिछाए गए हैं कि दोपहिया वाहन तो दूर पैदल भी नहीं चल पा रहे हैं। इसके कारण बीमार रोगियों को मंजे पर उठकर मेन सड़क तक लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने पिछले दिनों इसकी शिकायत स्थानीय विधायक से की थी, जिस पर विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बाद भी कार्य शुरू नहीं हो पाया। अब लगातार हो रही बारिश के पानी के लिए भी कोई निकासी नहीं की गई है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App