तीसरे दिन भी डटे रहे छात्र -एसएमसी

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

भिद्रोह स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर आंदोलन, तैनाती न होने तक लड़ाई जारी

सलूणी – हाई स्कूल भिद्रोह में शिक्षकों की कमी को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति व छात्र तीन दिन से हड़ताल पर हैं। समिति सदस्यों का कहना है कि पिछले काफी अरसे से स्कूल में अहम विषयों के अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं, लेकिन सरकार इन पदों को भरने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। स्टाफ  के नाम पर स्कूल में एकमात्र शिक्षक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहा है। सरकार व शिक्षा विभाग की लचर कार्यप्रणाली को देखते हुए मजबूरन कडे़ कदम उठाने को बाध्य होना पड़ रहा है। समिति सदस्यों का कहना है कि जल्द शिक्षकों की तैनाती न होने पर वे अगले चरण में सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगें। जानकारी के अनुसार भिद्रोह स्कूल में बीएससी नान मेडिकल, मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री, पैट, टीजीटी आर्टस तथा मुख्याध्यापक का पद रिक्त चल रहा है।  जिस कारण अब समिति व छात्रों ने अध्यापकों के पद न भरे जाने तक पिछले तीन दिनों से कक्षाओं के बहिष्कार कर कड़ा फैसला लिया है,  उधर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ताजदीन ने बताया कि स्कूल में 62 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल एक शिक्षक के सहारे चल रहा है। कई बार जब एक शिक्षक को जरूरी काम पड़ जाता है तो बच्चे मिड डे मील ग्रहण करके लौट जाते हैं। स्कूल प्रबंधन समिति ने चेतावनी दी हैं कि अगर जल्द ही शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई तो वह स्कूली बच्चों के साथ सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App