तुनाही मोहल्ला बना नशेडि़यों का अड्डा

By: Jul 28th, 2018 12:05 am

पुलिस से मदद मांगने पर हुई आनाकानी  ,सरेआम हो रही गुंडागर्दी

सुंदरनगर – सुंदरनगर के नगर परिषद क्षेत्र के तुनाही मोहल्ला में गुंडागर्दी ने क्षेत्रवासियों को परेशान कर दिया है। पुलिस की अनदेखी से क्षेत्र में सरेआम गुंडागर्दी की हो रही है। जिससे महिला मंडल ने परेशानी जताई है। तुनाही में गुंडातत्व आकर सरेआम नशाखोरी और शराब का सेवन करते हैं।  नशे की हालत में खुल्लेआम गुंडागर्दी की जाती है और गंदी गालियां दी जाती हैं। जिससे क्षेत्र का वातावरण खराब हो रहा है तथा इससे क्षेत्र में दहशत हो गई है। बुधवार को हुई ऐसी घटना पर बीबीएमबी पुलिस थाना से मदद मांगने पर आनाकानी की गई है। जिससे क्षेत्र के लोग खफा हो गए हैं। इस मामले में महिला मंडल ने डीएसपी सुंदरनगर से पुलिस द्वारा की जा रही है अनदेखी और क्षेत्र में फैली गुंडागर्दी को लेकर शिकायत की है। तुनाही महिला मंडल की प्रधान एंव बीएसएल थाना की रोड़  सेफ्टी क्लब के कार्यकारिणी सदस्य नीलम पटियाल ने जारी बयान में कहा कि तुनाही में बीते कई दिनों से कुछ गुंडा तत्व द्वारा सरेआम शराब का सेवन किया गया और क्षेत्र में गंदी गालियां तक देने में उतर आए। इस घटना का सूचना फोन के माध्यम से बीएसएल पुलिस थाना में की और सहायता की मांग की। लेकिन पुलिस द्वारा मौके पर बाहर ना होने के कारण मदद में असमर्थता जताई गई। जिसको लेकर क्षेत्र में और भी दहशत का माहौल बना रहा है। उन्होंने इस मामले की सुंदरनगर डीएसपी को लिखित में शिकायत की है। इस मामले में सुंदरनगर डीएसपी तरनजीत सिंह ने कहा कि शिकायत आई है और घटना की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि तुनाही में गस्त बढ़ाकर गुंडा तत्व को खदेड़ा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App