तेल-दालों में टिकाव, चना गेहूं महंगे

By: Jul 29th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— दिल्ली थोक जिंस बाजार में सुस्त कारोबार के बीच शनिवार को खाद्य तेलों में टिकाव रहा। दालों के दाम भी अपरिवर्तित रहे, जबकि चना और गेहूं में मजबूती तथा चीनी में गिरावट देखी गई। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 27 जुलाई तक खरीफ मौसम की बुआई 7.49 प्रतिशत घट गई है। इसका रकबा पिछले साल की इसी अवधि के 797.69 लाख हेक्टेयर से घटकर 737.96 लाख हेक्टेयर रह गया है। तिलहन का रकबा 142.39 लाख हेक्टेयर की तुलना में 140.76 लाख हेक्टयेर रहा है। इसमें सूरजमुखी की बुआई 37.76 प्रतिशत, मूंगफली की 12.39 प्रतिशत और तिल का 16.51 प्रतिशत घटी है, जबकि सोयाबीन का रकबा 6.09 प्रतिशत बढ़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App