दसलेहडा़ पंचायत में बीएसएनएल का सिग्नल ठप

By: Jul 12th, 2018 12:05 am

 शाहतलाई —सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के कारण आज सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति ने ज्ञान के द्वार खोल दिए है, लेकिन  ग्रामीण स्तर पर  अभी भी  इस सुविधा का लाभ  लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जिसका मुख्य कारण  आज भी  ग्रामीण स्तर पर ब्रॉडबैंड  इंटरनेट  व मोबाइल सिग्नल न होने के कारण लोगों को  असुविधा झेलनी पड़ रही है। इसके कारण डिजिटल  सरकारी कार्यक्रमों पर कही न कहीं अवश्य समस्या उत्पन्न हो रही है। दसलेहडा़ पंचायत वैसे तो पूरे जिले में कृषि एवं बागवानी के लिए अपनी पहचान बनाए हुए हैं, लेकिन आज भी इस पंचायत के अधिकतर बाशिंदों को जो इस समय इंटरनेट सुविधा व मोबाइल सेवाएं जो कि हर नागरिक के लिए अति महत्त्वपूर्ण बन गई हैं वे न के बराबर रह गई हैं। जिस कारण विद्यार्थी, व्यापारी वर्ग, पंचायत से संबंधित कार्य व  ऑनलाइन बैंकिंग आदि के लिए  इन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत प्रधान अशोक शर्मा ने बताया कि इस समस्या को लेकर पंचायत स्तर से भी प्रस्ताव बीएसएनएल अधिकारियों को भेजा गया है, ताकि पंचायत में इस समस्या को दूर किया जा सके, लेकिन स्थानीय लोगों व पंचायत द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद यह समस्या लोगों के लिए आज भी परेशानी का कारण बनी हुई है। स्थानीय पंचायत निवासी अजय शर्मा, सुशील शर्मा, मनोज कुमार, यशपाल शर्मा, राकेश शर्मा, मदनलाल शेखर, सतपाल शेखर, निखिलेश व शेखर इत्यादि ने बताया  की भाषा के मिलाप से सूचना प्रौद्योगिकी के सहारे आर्थिक संपन्नता की ओर भारत अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सरकारी कामकाज विषयक ई-प्रशासन, ई-बैंकिंग द्वारा बैंक व्यवहार ऑनलाइन, शिक्षा सामग्री के लिए ई-एजुकेशन आदि माध्यम से सूचना प्रौद्योगिकी का विकास हो रहा है, लेकिन ग्रामीण स्तर पर इन सुविधाओं का लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने सरकार, मोबाइल कंपनियों व  भारतीय संचार निगम  लिमिटेड विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही इस पंचायत में भी जो सिग्नल की समस्या यहां पर चल रही है उसके लिए अतिरिक्त टावर लगाकर इस समस्या को दूर किया जाए, ताकि सरकार द्वारा दी जा रही हर सुविधा का आमजन लाभ उठा सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App