दादी मां के नुस्‍खे

By: Jul 28th, 2018 12:05 am

* सूर्योदय से पहले एक कप अंगूर का रस रोज पीने से माइग्रेन का दर्द ठीक होता है।

* हींग को पानी में घोलकर सूंघने से माइग्रेन के दर्द से आराम मिलता है।

* सूर्योदय के बाद होने वाले माइग्रेन के लिए सूर्योदय के समय दर्द शुरू होने से पहले दही और चावल मिक्स करके खाने से माइग्रेन का दर्द नहीं होता।

* सूर्योदय से पहले गर्म दूध के साथ जलेबी कुछ दिन खाने से माइग्रेन ठीक होता है।

* एक गिलास गर्म दूध में चीनी और दो चम्मच घी डालकर कुछ दिन सूर्योदय से पहले पीने से माइग्रेन का दर्द ठीक रहता है।

* रात को एक गिलास पानी में आधा चम्मच साबुत धनिया, आधा चम्मच जीरा व आधा चम्मच आंवला पाउडर भिगो दें। सुबह छानकर पीने से पुराना सिरदर्द भी ठीक  हो जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App