दारू पीकर ड्राइविंग, लाइसेंस रद्द  

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

बिलासपुर —नशे का सेवन कर वाहन चलाना अब महंगा साबित होगा। पुलिस विभाग ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है, जिसके तहत डेढ़ माह में 84 चालान काटे गए हैं। पिछले महीने यह आंकड़ा 60 था और इसी माह अभी तक 24 चालान काटे जा चुके हैं। खास बात यह है कि जिस भी शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक का चालान होगा उसका लाइसेंस रद करने के लिए संबंधित आथरिटी को भेजा जाएगा। इसी महीने अभी तक 24 चालान किए जा चुके हैं, जबकि अभियान बड़े स्तर पर शुरू कर दिया गया है। टीमें लगातार वाहनों की चैकिंग कर रही हैं। दुर्घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इसलिए पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत पुलिस द्वारा हाई-वे पर जगह-जगह नाके लगाए जा रहे हैं तथा इस दौरान वाहन चालकों का अल्कोहल सेंसर से टेस्ट किया जा रहा है कि कहीं वाहन चालक ने शराब का सेवन तो नहीं किया है। यदि वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो पुलिस द्वारा न केवल उसका चालान किया जाता है बल्कि उसका लाईसैंस भी जब्त कर लिया जाता है। उन्होंने बताया कि आंकड़ों के तहत जून माह में ही साठ चालान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के काटे गए हैं। पुलिस द्वारा जब्त किए गए लाइसेंस संबंधित रजिस्ट्रेशन लाइसेंस आथरिटी को भेजे गए हैं जहां इन लाइसेंस को नियमानुसार छह महीने के लिए रद्द करने के लिए भेजा है। हालांकि गत वर्ष इस अवधि में केवल शराब पीकर वाहन चलाने वालों के केवल दो ही चालान काटे गए थे।

ऐप से देखें एफआईआर की डिटेल

हाल ही में हिमाचल पुलिस ने एक ऐप लांच किया है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति ऐप के जरिए ऑनलाइन एफआईआर की डिटेल प्राप्त कर सकता है। शिकायतकर्ता कभी भी शिकायत के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें थाना में आने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा पर्यटकों के लिए भी यह ऐप लाभदायक है क्योंकि पर्यटक पार्किंग के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे और उन्हें यह पता चलेगा कि गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किंग की सहूलियत कहां पर है। अभी तक यह व्यवस्था शिमला में ही शुरू की गई है, जबकि जल्द ही अन्य जिलों में भी लागू की जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App