दिल्ली-एनसीआर पानी-पानी

By: Jul 27th, 2018 12:04 am

बारिश से व्यवस्था बेपर्दा; यातायात जाम, जलभराव से लोग बेहाल, सड़कें टूटीं, इमारतें गिरीं

नई दिल्ली— दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रों में गुरुवार सुबह कई घंटे हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है, लेकिन निचले इलाके पानी भरने से ताल-तलैया नजर आए। हर जगह से जलभराव, बिल्डिंग गिरने और सड़कें धंसने की खबरें आईं। कई प्रमुख मार्गों पर पानी भर जाने से यातायात जाम हो गया। भारी बारिश के करण ग्रेटर नोएडा के मुबारकपुर में एक तीन मंजिला इमारत गिरने की खबर रही। इमारत के मलबे से तीन लोगों को निकाला गया। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है। बारिश से विशेषकर स्कूली बसों के नहीं आने या काफी देर से आने की वजह से बच्चों और अभिभावकों को खासी परेशानी हुई। भारी बारिश और सड़कों पर पानी जमा हो जाने की वजह से यातायात पुलिस को ट्रैफिक नियंत्रण करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने ट््विटर पर जानकारी देकर लोगों को यातायात जाम वाले मार्गों से बचने की भी सलाह दी। यमुनापार के इलाके बारिश की वजह से बहुत अधिक प्रभावित नजर आए। सड़कों और अंडरपास के नीचे पानी जमा हो जाने और वाहनों के खराब होने की खबरें रही। भारी बारिश की वजह से दृश्यता पर भी असर हुआ। नई दिल्ली और दिल्ली का संभवतः कोई इलाका ऐसा नहीं रहा होगा, जहां भारी बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा हो। दिल्ली से सटे नोएडा का और अधिक बुरा हाल रहा। वसुंधरा में सड़क धंसने की खबर रही। उधर,  उत्तर प्रदेश के आगरा जिला में लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह दीवार और इमारत गिरने की घटनाएं हुई हैं। बारिश से जुड़े हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। इधर पूरे शहर में नालियां ओवरफ्लो रहीं। आगरा में बुधवार की रात से ही मूसलाधार बारिश जारी रही। एडीएम राकेश कुमार मलपानी ने बताया कि तीन लोगों की मौत उनके घर की दीवार गिरने से हो गई, जबकि रसूलपुर गांव के रहने वाले दो लोग उफनाते नाले में गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App