दिल्ली – एयरहोस्टेस ने मौत से पहले मांगी थी मदद, लिखा- ‘हेल्प करो ये आदमी मेरी जान ले लेगा’

By: Jul 16th, 2018 7:20 pm

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार 13 जुलाई को करीब साढ़े चार बजे मैक्स अस्पताल साकेत से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी की पंचशील पार्क एन 116 से छत से गिरकर एक लड़की को अस्पताल लेकर आया गया है जो छत से नीचे गिर गई है. जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंचती है. इसके बाद पुलिस एयरहोस्टेस और मयंक के घर पंचशील पार्क एन 116 पर पहुंचती है. जहाँ की छत से अनिशिया संदिग्ध हालत में नीचे गिरी. पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन मयंक का अपनी पत्नी के साथ करीब सवा चार और साढ़े सवा चार बजे के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद अनिशिया घर की छत से कूद गई. घटना के बाद पुलिस टीम क्राइम टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सबूत लिए. अगले दिन परिवार ने SDM के आमने शिकायत की थी कि ये दहेज हत्या का मामला है इसलिए परिवार की शिकायत पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया. जब पहले अनिशिया का पोस्टमार्टम किया गया तो केस के आईओ ने एम्स की मॉर्चरी में बोला था की पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की जाए पर वीडियोग्राफी क्यों नहीं की गई. इसका जवाब पुलिस नहीं दे पा रही है. परिवार की मांग पर दोबारा वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया. मयंक के बैंक आकाउंट को सीज किया गया है क्योंकि अनिशिया के घरवालों ने आरोप लगाया है की कुछ दिन पहले ही वंसत विहार का एक फ़्लैट बेचा गया था जो फ्लैट अनिशिया का बताया जाता है जिसको लेकर भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा था. वही मयंक की अनिशिया को गिफ्ट दी गई बीएमडब्ल्यू कार और एक डायमंड रिंग भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है. पुलिस के अनुसार मयंक और अनिशिया के आए दिन होने वाले झगड़ो की जांच की जा रही है. वही अनिशिया के घरवालों ने बेटी के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पिछ्ले महीने 27 जून को हौज खास थाने में जो शिकायत दी थी वो डेढ़ पेज की शिकायत थी जिसमे साफ तौर पर लिखा गया था कि अगर उनकी बेटी को कुछ होता है तो उसके लिए सीधे तौर पर मयंक और उसके घरवाले जिम्मेदार होंगे. पुलिस का कहना है आरोपी परिवार को पूछताछ में शामिल होने का नोटिस भेजा गया है. सूत्र अनिशिया ने अपनी मौत से से पहले करीब 2 बजकर 56 मिनट पर अपनी एक महिला दोस्त को मेसेज किया था जिसमे उसने लिखा था कि मयंक ने मुझे कमरे में बंद कर दिया है मेरी हेल्प करो ये आदमी मयंक मेरी जिंदगी ले रहा है. मेरी मौत का जिम्मेदारी मयंक है. इस मामले में दिल्ली पुलिस सूत्र की माने तो चुकी मामला दहेज हत्या का है इसलिए अभी दहेज मांगने या दहेज मांगने के आरोपों की जांच की जा रही है. पर मयंक पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है. पुलिस पर पहले से ही ये भी आरोप लग रहे हैं कि अब तक आरोपी परिवार से पूछताछ क्यों नहीं की गई.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App