देश भर के छात्र-छात्राओं ने लिया कांगड़ी धाम का जायका

By: Jul 28th, 2018 12:05 am

निफ्ट कांगड़ा में ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्रों को परोसा लंगर, राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा में 128 चयनित

कांगड़ा – देश भर के होनहारों फैशन की दुनिया में मुकाम हासिल करने निफ्ट पहुंचे कांगड़ी धाम का लुफ्त उठाया। निफ्ट कांगड़ा में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित होकर आए 128 से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है। निफ्ट कांगड़ा द्वारा 25 से 27 जुलाई तक इन नवागंतुक छात्र-छात्राओं हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया  गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से नवागंतुक छात्रों को निफ्ट एवं स्थानीय परिवेश से परिचित करवाया गया। मुख्यातिथि के रूप  में शिरकत करते हुए कैप्टन  जितेंद्र मोहन पठानिया भा.प्र. से ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने देश हित में सकारात्मक नजरिए से समर्पण के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में जहां निफ्ट के संयुक्त निदेशक  दिनेश कुमार रांगडा ने नवागुंतक छात्रों का स्वागत किया, वहीं संस्थान के निदेशक प्रो.डा. सिबिचन मैथ्यू ने छात्रों को निफ्ट से परिचित करवाते हुए निफ्ट के पाठ्यक्रम में हुए महत्त्वपूर्ण बदलाव एवं इसकी प्रासंगिकता का उल्लेख किया। संपूर्ण भारतवर्ष से आए छात्रों को हिमाचली  धाम परोसी गई, जिससे वे यहां के रीति-रिवाजों के प्रति सजग हो सकें। इस कार्यक्रम के माध्यम से नवागंतुक छात्रों को निफ्ट से संबंधित अकादमिक जानकारी प्रदान की गई एवं  समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नवागंतुक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत  रंगारंग कार्यक्रमों का मेहमानों ने खूब लुत्फ  उठाया। निफ्ट में स्नातक वर्ग में प्रवेश हेतु निफ्ट के संयुक्त निदेशक दिनेश रांगड़ा ने बताया कि हर वर्ष नवंबर-दिसंबर में आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है तथा  फरवरी में प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है, जिसके माध्यम से चयनित जून में राष्ट्रीय स्तर पर काउंसिलिंग के आधार पर छात्रों को केंद्र आबंटित किए जाते हैं। यहां यह बात गौर करने लायक है कि निफ्ट कांगड़ा में हिमाचली छात्रों हेतु इस समय पर संचालित हो रहे सभी पांच स्नातक कोर्सों में कुल मिलाकर 30 सीटें अलग से आरक्षित हैं और इसका लाभ कई हिमाचल के छात्र उठा रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्लेसमेंट्स में निफ्ट कांगड़ा के छात्रों का एवरेज पैकेज चार लाख एवं सर्वोत्तम पैकेज 7.8 लाख सालाना रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App