देश में पढ़े-लिखे युवाओं की फौज खड़ी हो रही है

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

ऊना – इंड्स विश्वविद्यालय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने वाले कोर्सेज शुरू करेगा। यह बात शुक्रवार को बाथू गांव में इंड्स इंटरनेशनल विश्वविद्यालय परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के चांसलर डा. सुधीर कारथा ने कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत रोजगार में समाहित करना एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। देशभर में पढ़े-लिखे युवाओं की फौज खड़ी हो रही है। भारत सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी युवाओं को शिक्षा के उपरांत रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मेक इन इंडिया व कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों पर फोकस कर रहे है। डा. सुधीर कारथा ने कहा कि इंडस इंटरनेशनल विश्वविद्यालय भी उसी सोच के अनुरूप क्षेत्र के युवाओं के लिए ऐसी शिक्षा उपलब्ध करवाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। जोकि रोजगार सृजन में भी मददगार साबित हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए कृषि क्षेत्र सहित कुल छह क्षेत्रों का भी चयन किया गया है। इसमें कौशल विकास कोर्स पाठयक्रम लांच किए जाएंगे। उन्होंन कहा कि हास्पिटीलिटी, प्रबंधन, कंस्ट्रक्शन लाइन, इंजीनियरिंग, आईटी सेक्टर तथा कृषि क्षेत्र में डिग्री व शॉट टर्म कौशल विकास कार्यक्रम तैयार किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इसके लिए क्षेत्रवासियों में जागरूकता फैलाई जाएगी। वहीं युवाओं को जरूरत के अनुसार उद्योग की जरुरत के अनुरूप तैयार पाठयक्रम की शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए एंप्लायर्स को भी विश्वविद्यालय के साथ जोड़ा जा रहा है। हर छोटे व बड़े उद्योग के साथ विश्वविद्यालय तालमेल कर रहा है। इनकी जरूरतों के अनुसार विश्वविद्यालय अपने पाठयक्रम तैयार करेगा तथा प्रशिक्षित युवाओं को शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही नौकरी के अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को भी वाइट कॉलर जोबस का मोह त्यागकर स्वरोजगार पर ध्यान केंद्रित करना होगा। जहां वह खुद की आर्थिकी को बल दे सके, वहीं अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करने में सक्षम हो पाए। डा. सुधीर कारथा ने कहा कि इंड्स विश्वविद्यालय लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिवद् है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ब्रिगेडियर डा. प्रदीप सिंह सिवाच, कारथा शिक्षा समिति के सचिव जॉन निलनकाबिल उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App