धर्मशाला – दाड़ी में सड़क के बीचों-बीच ही लगा दिया गेट, आम रास्ता बंद

By: Jul 18th, 2018 4:20 pm

 धर्मशाला – स्मार्ट सिटी धर्मशाला की कंकरीट की टाईलयुक्त सड़क के बीचोंबीच ही गेट लगाकर सड़क को बंद कर दिया गया है। जिसके कारण नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर 14 कंड के तहत आने वाले हब्बड़ और हार क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक परिवार प्रभावित हो रहे है। क्षेत्र के लोगों, कर्मचारियों, मरीजों, गर्भवती महिलाओं सहित कॉलेज व शिक्षण संस्थानों में जाने वाले छात्रों का रास्ता भी बंद हो गया है। सड़क मार्ग से अब वाहन तो दूर पैदल सफर करने को भी रास्ता नहीं छोड़ा गया है। जिसके कारण समस्त क्षेत्रवासियों ने नगर निगम धर्मशाला से मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा है। लाखों रुपए खर्च करके एमसी धर्मशाला द्वारा बनाई गई सड़क के बीचोंबीच गेट लगाने पर बैठक में मुद्दा खूब उठा। इतना ही नहीं कंड वार्ड के पार्षद सुनील विक्रम खनका ने जल्द से जल्द मामले का निपटारा किए जाने की मांग उठाई। इसके चलते निगम की महापौर रजनी व्यास ने कमीशनर और म्युनिसिपल इंजिनियर को जल्द से जल्द जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर 14 कंड में दाड़ी बाई पास से होकर गुजरने वाला कंकरीटयुक्त सड़क मार्ग हब्बड़ और हार क्षेत्रों को जोड़ता है। लाखों रुपए खर्च करके दो साल पहले ही नगर निगम ने टाईलयुक्त सड़क का निर्माण कार्य क्षेत्रों को जोडऩे के लिए किया था। इस दौरान क्षेत्र में अपनी ज़मीन में खेतीवाड़ी करने वाले लोगों ने अपने खेतों के साथ-साथ मौहल्ले तक सड़क पहुंचाने दी। वहीं अब एक दम से ही रातोंरात ही सड़क के बीचोंबीच गेट लगाकर पूरे क्षेत्र का रास्ता बंद कर दिया गया है। अब हब्बड़ और हार क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक परिवारों का संपर्क दाड़ी और धर्मशाला से ही टूट गया है। हैरत की ही बात है कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला में रहने वाले क्षेत्र की भाग्य रेखाएं ही व्यक्ति द्वारा रातोंरात सड़क के बीच में गेट लगवाकर बंद कर दी गई है। गेट बनवाने के साथ ही ताला भी जड़ दिया गया है, जिससे लोग आवाजाही ही न कर सकें। इसके चलते समस्त क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम धर्मशाला की महापौर, ज्वांईट कमीशन और पार्षद को ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने मांग उठाई है कि जल्द से जल्द क्षेत्र के बंद किए गए रास्ते को खोला जाए। उनका कहना है कि सरकारी धन से सुविधा के लिए रास्ता बनाया गया है, जबकि बीच सड़क में गेट लगाने से अब लोगों का संपर्क धर्मशाला से टूट गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App