धर्मशाला में चलती कार पर गिरा पेड़, बचा सवार

By: Jul 27th, 2018 12:08 am

धर्मशाला -जिला मुख्यालय धर्मशाला में गुरुवार सुबह एक चलती कार पर पेड़ गिर गया। इस दुर्घटना में कार सवार बाल-बाल बच गए लेकिन इससे कार को नुकसान  पहुंचा है। इतना ही नहीं, बुधवार और गुरुवार रात्रि को हुई भारी बारिश से धर्मशाला-गगल वाया सकोह मार्ग पर भी कई स्थानों पर ल्हासे गिरे। गुरुवार सुबह धर्मशाला में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती पिंगल नाला के पास सड़क पर गुजर रही कार पर पेड़ गिर गया। कार नंबर (39 डी 8877) सड़क से गुजर रही थी। इसी दौरान पिंगल नाला के समीप एक पेड़ कार पर गिर गया हालांकि इसमें किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। कार पर पेड़ गिरने से कार को  नुकसान पहुंचा है। पेड़ गिरने के चलते धर्मशाला-गगल वाया सकोह सड़क मार्ग भी कुछ समय के लिए बाधित हो गया। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सड़क मार्ग को बहाल किया। वहीं इस सड़क मार्ग पर ही तेज बारिश के बाद कई स्थानों पर पहाड़ी से मलबा तथा पत्थर सड़क पर आ गए थे, जिसे बाद में विभाग के कर्मचारियों द्वारा हटा दिया गया। जिला मुख्यालय धर्मशाला में गुरुवार दोपहर को पुलिस मैदान के समीप एक ट्रक नाली में फंस गया, जिसके चलते कचहरी-कालेज रोड़ पर जाने वाले वाहन चालकों को कुछ समय के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App