नगरोटा नगर परिषद कूड़ा उठाने के हर घर से वसूलेगी 60 रुपए

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

 नगरोटा बगवां  —नगर परिषद नगरोटा की बैठक बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्णा वालिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि  क्षेत्र में बीपीएल से काटे गए 130 अपात्र परिवारों के  स्थान पर नए पात्र बीपीएल परिवारों को शामिल किया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र में अगस्त माह से घर-घर से कूड़ा एकत्र  करने का कार्य शुरू किया जाएगा, जिसके लिए हर  राशनकार्ड धारक से 60 रुपए प्रतिमाह लिए जाएंगे। होटल, ढाबों, दुकानदारों, पीजी एवं किराएदारों के लिए अलग से दाम तय किए जाएंगे और यह सभी के लिए अनिवार्य होगा। बैठक में शहर एवं गलियों की नालियों की  सफाई करने का निर्णय लिया गया तथा शहर व वार्डों में जिन भी दुकानदारों एवं गृह स्वामियों नें नालियों पर अतिक्रमण करके पक्के स्लैब बनाए है , वह उन्हें वहां से शीघ्र उखाड़ कर लोहे के एंगल डाल लें, अन्यथा नगर परिषद उनके खिलाफ सख्त कारवाई करेगी । बैठक में लोगों की मांग पर गृह स्वामियों का बकाया गृह कर 25 प्रतिशत छूट सहित जमा करवाने के समय अविधि बढ़ा 31 जुलाई तक कर दी गई है । अब गृह स्वामी अपना बकाया गृह कर 31 जुलाई जक जमा करवा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App