नवोदय ने घोषित किया छठी का रिजल्ट

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

ठियोग के प्रधानाचार्य सुमन कुमार ने दी जानकारी, 21 अप्रैल को ली गई थी परीक्षा

ठियोग—जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में एनबीएच कक्षा में प्रवेश के लिए 21 अप्रैल 2018 को जिला के 17 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थी 00115 लक्ष्य ठाकुर, डी00144 धनंजय, डी00155 सक्षम, डी00204, विहान सिंह, ई00225 श्रेया, एच00571 एंजेल, 00884 श्रेयस भारद्वाज, 01371 शिवम वर्मा, ई01401 रुची वर्मा, ई01403 प्रांजल ठाकुर, 01652 अविनाश भारद्वाज, ई01734 स्नेहा भारद्वाज, ई02889 रुबीना नेगी, 03279 आदित्य, सी00156 महेश, सी00617 पीयूष, जी01449 कनिका, जी01698 दीया, जी02877 प्राची, डी00205 ऋतिक खत्री, ओ00019 प्राची, आई00213 सूर्यांश, एम00240 अलिशा वर्मा, एम00293 उर्वशी, एम00430 मुस्कान, एल00538 वत्सल, आई00654 लोवेश, एम00667 सृष्टि, आई00726 लोकेश, आई00971 जयंत कुमार, आई01010 अंशुल, के01055 शिवांश, एम01125 सिमरन घोंकरोक्टा, एम01271 दिव्यांशु, आई01373 अश्मित नेगी, आई01377 भार्गव, एम01461 रिदम चन्देल, के01654 हरीश, एम01700 निहारिका वर्मा, एम01910 मिनाक्षी, आई01993 कनिष्क, आई02003 दक्ष भोटा, आई02281 दीक्षित, आई02386 चाँद चिंटा, आई02387 कार्तिक चिंटा, आई02465 हर्षित, आई02614 परितोष शक्तान, एम02659 याना भीमटा, एम02670 दिव्यांशी झोब्टा, के02684 उदय कुमार, आई02740 दिवान्शु, आई02741 दीक्षित बांशटू, के03005 मोनल, एम03241 विदुला, एम03343 कनक, आई03375 दिक्षु पित्तान, एम03490 कृतिका, एम03604 हिमानी भंडारी, ओ03637 महक, के00042 अश्मित, के00051 हर्षित कश्यप, के00220 कनिशक, के00360 प्रियांशु, के00365 अनुज, के00415 शुभम, के00716 शुभम कौशल, ओ00760 भूमि, ओ02046 चेष्टा, ओ02517 अनन्या, के02619 रजत ग्रिब्टा, के02792 आयुष, के 02938 रोहित डोगरा, के02954 लवप्रीत, के02996 राहुल, के03138 आकाश, एल00124 आकृति, एल00409 हर्षित, एल00544 लक्षत दोरजे, एल00545 साहिल नेगी, एल00967 पीयूष शामिल है। विद्यालय के प्राचार्य सुमन कुमार एवं प्रवेश परीक्षा प्रभारी एवं वरिष्ठ योगेश कुमार द्वारा सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उन्हें प्रवेश के लिए आवश्यक प्रपत्र विद्यालय कार्यालय से यथाशीघ्र प्राप्त करने के लिए अनुरोध किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय द्वारा अतिरिक्त पहल करते हुए सभी सफल अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उन्हें विद्यालय से प्रवेश संबंधी प्रपत्र प्राप्त करने के लिए आग्रह किया जा रहा है। हालांकि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर गलत होने के कारण उन अभ्यर्थियों से संपर्क बनाने में कठिनाई भी आ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App