नहीं रहीं प्यारी ‘मां’ रीता भादुड़ी

By: Jul 18th, 2018 12:03 am

नई दिल्ली— फिल्म और टेलिविजन की दुनिया से एक और दुखद समाचार, मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी अब हमारे बीच नहीं रहीं। ‘निमकी मुखिया’ में अपने दादी के रोल से घर-घर में फेमस रीता भादुड़ी का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह 62 साल की थीं। रीता भादुड़ी का जन्म चार नवंबर, 1955 को हुआ था। एक्टर शिशिर शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा कि हमें यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि रीता भादुड़ी अब हमारे बीच नहीं रहीं। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्ट, क्रिमेशन ग्राउंड, पारसी वाडा रोड मुंबई में किया गया। हमें काफी दुख है कि हमने एक शानदार इनसान को हमारे बीच से खो दिया… हम सबके लिए वह मां की तरह थीं, हम आपको मिस करेंगे मां। एक्ट्रेस किडनी की समस्या से जूझ रही थीं। बताया जा रहा है कि पिछले दस दिनों से वह हास्पिटलाइज में थीं। रीता भादुड़ी हालिया शो ‘निमकी मुखिया’ के अलावा ‘अमानत’, ‘कुमकुम’, ‘छोटी बहू’, ‘हसरतें’ जैसे कई शोज में अहम भूमिका में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने टीवी सीरियलों के अलावा ‘जूली’, ‘अनुरोध’, ‘फूलन देवी’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘बेटा’, ‘लव’, ‘रंग’, और ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है। वह फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के 1973 बैच की स्नातक थीं और काफी समय तक गुजराती फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़ी रहीं। यह बात अलग है कि उनका गुजरात से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन गुजराती फिल्मों ने उन्होंने अपनी अदाकारी से अहम स्थान बना लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App