नालागढ़ में बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

बर्षा जल के बहाव से टूटी पेयजल की कई पाइप लाइनें, सड़कों को भी हुआ भारी नुकसान

नालागढ़ – नालागढ़ शहर में हुई बारिश से कई वार्डों के लोगों को पेयजल से महरूम होना पड़ा है। बारिश के पानी के साथ आए मलबे और पानी की अत्यधिकता के चलते कई वार्डों की जलापूर्ति की पाइप लाइनें टूट गईं, जिससे कई वार्डों के लोगों को बरसात में भी पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। नालागढ़ शहर में हुई बारिश ने जमकर उत्पात मचाया, जहां कई वाहन पानी में बहने लग गए थे, वहीं कई घरों में मलबा व पानी घुस गया था। इस बारिश ने नालागढ़ शहर के वार्ड-2, 3, 7 व 9 सहित नालागढ़ बाजार की सड़कों को जमकर नुकसान पहुंचाया है। परिषद के अध्यक्ष सहित कर्मचारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। नगर परिषद नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट तैयार करके प्रशासन को आगामी कार्रवाई के लिए सौंपेगा। बारिश होने के बाद ऐसा नजारा देखने को मिला कि मानो सड़कें नहीं, अपितु नाले बह रहे हों, जिसमें दोपहिया वाहन तक बह गए। शहर के वार्ड-3 में आईपीएच विभाग की पाइप लाइन पानी में बह गई, जिससे लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। चोये वाले मंदिर के पास पुलिया में पानी अधिक आने से मार्ग बाधित हो गया है और यदि बारिश और हुई तो यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो सकता है। नालागढ़ शहर के बाजारों में पानी का बहाव अत्यधिक होने के कारण सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

नुकसान की रिपोर्ट भेजी जाएगी

नगर परिषद अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि शहर में बारिश से हुए नुकसान को लेकर मौके का मुआयना कर लिया गया है और नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि बारिश से होने वाले नुकसान व आपदा की स्थिति से निपटने के लिए मिनी सचिवालय परिसर में कक्ष बनाया गया है, जहां पर लोग 24 घंटे आपदा की सूचना दे सकते हैं, ताकि लोगों को तुरंत मदद मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App