नाहन पीजी कालेज में छात्र संवाद

By: Jul 19th, 2018 12:10 am

नाहन  —एनएसयूआई की  इकाई नाहन ने राजकीय डा. यशवंत परमार पीजी कालेज नाहन  में एक छात्र संबाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एनएसयूआई जिला  के अध्यक्ष कपिल शंक्वान ने की और इस संबाद संगोष्ठी में पूर्व जिला अध्यक्ष व युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ओपी ठाकुर मुख्य बक्ता के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष  एनएसयूआई कपिल शंक्वान ने सबसे पहले नए छात्रों का सत्र 2018-19 में प्रवेश लिए छात्रों का स्वागत किया और उनके  उज्ज्वल  भविष्य की कामना की !  इसके साथ की कार्यक्रम शुरू  हुआ और नए छात्रों को  एनएसयूआई की विचारधारा और छात्र अधिकारों की लड़ाई कैसे लड़ी जाए, जैसे अनेकों प्रश्नों के जवाब, बार्तालाब में जिला अध्यक्ष एनएसयूआई कपिल  शंक्वान और प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस ओपी ठाकुर ने दिए ।  छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य्र बक्ता ओपी ठाकुर ने कहा कि एनएसयूआई गांधीवादी विचारधारा पर चलने वाला छात्र  संगठन है, जिसकी नींव स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने रखी, उनका उद्दे्श्य  रहा की युवा अपनी लड़ाई खुद लड़ें और एक मजबूत समाज की और हिंदुस्तान आगे बड़े और ये तभी संभव हो सकता है जब हमारा  युवा पढ़ेगा और अपने समाज और क्षेत्र की लड़ाई  हर स्तर पर लड़ने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा की एनएसयूआई छात्रों की हमेशा  मदद करता है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई  हम पढ़ो और पढ़ने दो की नीति का अनुसरण करते हैं और राष्ट्रीय एकता अखंडता व भातृत्व को अपनाने  का आह्वान  आपसे करते हैं। हम देश के सबिधान और तिरंगे को आदर्श  मानते है । इसी पर हमारी विचारधारा चलती है । जिला अध्यक्ष कपिल शंक्वान ने कहा कि एनएसयूआई ने जिला में पिछली सरकार में सात नए  कालेज खुलवाए  और जिला में मेडिकल कालेज व आईआईएम  जैसी बड़ी संस्थाएं खुलवाने  के लिए राजा वीरभद्र सिंह  की सरकार से मांग की थी, जिसके  संघर्ष की बदौलत  ये सभी संस्थान जिला में खुले हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारी लड़ाई उन  कटरवादी ताकतों से है जो इस देश को धर्म  और जाति के नाम पर बांटने जा रही हैं। आज देश में धार्मिक उन्माद कुछ  छात्र संगठन फैला  रहे हैं, इनके मंसूबो  को एनएसयूआई कभी भी पूरा नहीं होने देगी । इस अवसर पर जिला महासचिव धनवीर सिंह ने भी छात्रों को संबोधित किया और छात्रों को एनएसयूआई से जुड़ने का आह्वान किया ।  जिला सोशल मीडिया  प्रभारी विपुल शर्मा ने भी छात्रों को  की एनएसयुआई डिजिटल  कार्यप्रणाली की जानकारी दी। बैठक में मौजूद कार्यकर्ता  जिला सचिव नितेश शर्मा, जिला सोशल मीडिया इंचार्ज विपुल शर्मा,  अंकुर कबिता, पूजा,  प्रतीक्षा  रवीना, ऋतु राणा थुडू, अमन शर्मा, विक्रम शर्मा, रणदीप, अतुल चौहान, प्रवीण अमित राणा, विपिन, आशीष ठाकुर, नवीन ठाकुर, रोहित राजपूत, कमलेश शर्मा,  नितेश ठाकुर, पंकज तोमर, हरीतिक शर्मा, विवेक चौहान, विक्रांत ठाकुर आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App