निवेशक मालामाल, 4.67 लाख करोड़ कमाए

By: Jul 29th, 2018 12:02 am

मुंबई— शेयर बाजार में बीते हफ्ते बड़ी छलांग ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस दौरान निवेशकों ने 4.67 लाख करोड़ रुपए की कमाई की। एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एम-कैप) बढ़कर 15144543 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले शुक्रवार को यह आंकड़ा 14677027 करोड़ रुपए था। जानकारों का मानना है कि सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी का फैसला सोमवार, 23 जुलाई को लिया था। उस दिन सेंसेक्स में 2.30 फीसदी यानी 840 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी। इसके अलावा, आईटीसी समेत कई कंपनियों का दमदार तिमाही प्रदर्शन, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा पिछले सत्र में की गई खरीद, अमरीका-यूरोपीय यूनियन में कारोबारी गतिरोध घटने के संकेत, यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरें नहीं बढ़ाना तथा मिड कैप शेयरों का पिछले कुछ दिनों में बेहतर प्रदर्शन भी शेयर बाजार में इस बढ़त के अहम कारण रहे। इस सप्ताह सेंसेक्स 840.48 अंक, जबकि निफ्टी 268.15 अंक की बढ़त ले चुका है। दिलचस्प यह है कि सेंसेक्स ने 36000 और 37000 अंक के दो महत्त्वपूर्ण पड़ाव इसी वर्ष पार किए हैं। इंडेक्स ने 23 जनवरी को 36000 अंक का स्तर पार किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App