नेशनल इंटर स्टेट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप पर सवाल

By: Jul 18th, 2018 12:10 am

धर्मशाला—खेल नगरी धर्मशाला में खेल विभाग की मान्यता के बिना आयोजित हो रही नेशनल इंटर स्टेट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप पर सवाल उठने लगे हैं।  स्पोर्ट्स डिवेलपमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आयोजन में अव्यवस्था के साथ-साथ राज्य में सरकार व विभाग द्वारा ऐसे प्रमाण पत्रों को मान्यता मिलने या न मिलने की जानकारी न होने से सारे आयोजन पर संदेह हो रहा है। यहां पहुंचे खिलाड़ी भी अव्यवस्थाओं और उनसे लिए गए खेल शुल्क पर स्वयं सवाल उठाते दिखे। बरसात के मौसम में धर्मशाला में आयोजन के पहले दिन दोपहर तक जब मैदान में किसी प्रतियोगिता के खेल पिच तैयार न होने का सवाल आयोजकों के समक्ष उठाया तो वह भी लाजबाब थे। खेल नगरी धर्मशाला में अचानक दो हजार से अधिक खिलाडि़यों के पहुंचने और उनके लिए उचित व्यवस्थाएं न होने के बाद आयोजन पर अंगुली उठने लगी। भरी बरसात में धर्मशाला जैसे स्थान पर इतना बड़ा आयोजन करना आसान नहीं है। बिना जिला या स्टेट खेले सीधे नेशनल खेलने पहुंचे छात्रों को मिलने वाले प्रमाण पत्र की वैधता क्या होगी इस बात को लेकर खेल विभाग व सरकार भी स्पष्ट नहीं कर पा रही थी। यहां पहुंचे छात्रों से आयोजन के लिए अढ़ाई हजार से अधिक प्रति युवा शुल्क भी लिया गया है। बावजूद इसके क्रिकेट के उत्तराखंड सहित पंजाब व हरियाणा की टीमों को बिना खेले ही वापस लौटने के फरमान भी जारी कर दिए हैं। उधर, जिला खेल अधिकारी संजय शर्मा का कहना है कि खेल विभाग से अभी संबंधित बोर्ड बारे कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि खेलों में कई तरह के ओपन आयोजन होते हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर के ऐसे आयोजन के बारे में वह अधिक नहीं कह सकते। उधर, खेल मंत्री गोविंद ठाकुर का कहना है कि प्रमाण पत्रों की मान्यता बारे उन्हें जानकारी नहीं है। स्पोर्ट्स डिवेलपमेंट बोर्ड इंडिया की मान्यता इंटरनेशनल स्पोर्ट्स डिवेलपमेंट बोर्ड से बताई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App