नौणी विवि में एमएससी की

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

 नौणी —डा. वाईएस परमार औद्योनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में मंगलवार को एमएससी कार्यक्रमों की पहली काउंसिलिंग के लिए 260 से अधिक छात्र जुटे। इस काउंसिलिंग में सभी राज्य कृषि विश्वविद्यालयों से आईसीएआर-एयू के तहत अपनी बीएस बागबानी, वानिकी, कृषि या जैव प्रौद्योगिकी डिग्री उत्तीर्ण करने वाले और विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र शामिल हुए। इस वर्ष 900 से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न एमएससी कार्यक्रमों के लिए आवेदन किया था। मंगलवार काउंसिलिंग में भाग लेने वाले छात्रों के दस्तावेज देखे गए और उनकी पसंद के कार्यक्रम और कालेज जाना गया। मंगलवार को उपस्थित छात्रों की मैरिट के आधार पर सीट और कलेज की  सूची 19 जुलाई की शाम को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। एमएससी की दूसरी काउंसिलिंग 28 जुलाई, 2018 को विश्वविद्यालय में आयोजित की जाएगी और इसकी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर 24 जुलाई को उपलब्ध होगी। इस वर्ष औद्यानिकी महाविद्यालय में कीट विज्ञान, फ्लोरिकल्चर एंड लैंडस्केप आर्किटेक्चर, फूड टेक्नोलॉजी, फल विज्ञान, मोलीकुलर बायोलॉजी अंड बायोटेकनोलोजी, प्लांट पैथोलॉजी, सीड साइंस और टेक्नोलॉजी, स्पाइस, प्लांटेशन और रोमैटिक प्लांट्स, और सब्जी विज्ञान जैसे विषयों में एमएससी की जा सकती हैं। वानिकी महाविद्यालय में छात्र, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, पर्यावरण प्रबंधन, वन आनुवंशिक संसाधन, औषधीय और सुगंधित प्लांट्स, माइक्रोबायोलॉजी, सिल्विकल्चर, मृदा विज्ञान, सांख्यिकी, जल संसाधन प्रबंधन और लकड़ी विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एमएससी कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App