नौ साल की चाहत ने जीता सोना

By: Jul 16th, 2018 12:06 am

नेशनल ताइक्ववांडो चैंपियनशिप में हिमाचल की बेटी ने मनवाया लोहा

अवाहदेवी— मंडी जिला की ग्रयोह पंचायत की नौ साल की चाहत ठाकुर ने नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत अपने नाम का डंका बजाया है। यह प्रतियोगिता स्टूडेंट ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से लवली यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा में संपन्न हुई। चाहत वर्तमान में डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्रयोह में पांचवीं कक्षा की छात्रा है। वह अवाहदेवी स्थित टाइगर क्लब ऑफ  मार्शल आर्ट में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रही हैं। संस्थान के निदेशक दिनेश ठाकुर का कहना है अभी हाल ही में स्टेट ओलंपिक में भी चाहत ने गोल्ड मेडल जीता था। इस बार नेशनल में प्रदेश भर में प्रथम स्थान  प्राप्त किया है। चाहत के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर और उसे ज्यादा मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने बेटी की इस उपलब्धि पर बेटी के माता-पिता व परिवार के सदस्यों को बधाई दी है। इसके अलावा संस्थान के चार खिलाडि़यों अभिषेक ओम बन्याल, वृजेश गारला, दिव्यांश ने दो सिल्वर व दो ब्रांज मेडल प्राप्त किए हैं। चाहत के पिता राजेश ठाकुर हिमाचल पुलिस में हैड कांस्टेबल के पद पर कुल्लू में कार्यरत हैं और बेटी के माता रमना ठाकुर गृहिणी है। बेटी चाहत ठाकुर का लक्ष्य आईपीएस अधिकारी बनना है। वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App