पंकज सहौड़ जिला ब्राह्मण सभा के उपाध्यक्ष मनोनीत

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

ऊना – जिला ऊना ब्राह्मण सभा की बैठक रविवार को मैहतपुर के एक होटल में जिला अध्यक्ष पंडित पीसी शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। समीक्षा बैठक में जिला ऊना युवा ब्राहमण सभा के अध्यक्ष चंदन शर्मा ने जानकारी दी कि तीन विकास खंडों ऊना, हरोली तथा कुटलैहड़ में युवा कार्यकारिणी गठित कर ली गई है, बाकी दो विकास खंडों में जल्द गठन कर लिया जाएगा। बैठक में जिला परिषद सदस्य पंकज सहोड़ को सर्वसम्मति से जिला ब्राह्मण सभा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इससे पूर्व वह युवा विंग के अध्यक्ष का कार्यभार देख रहे थे। बैठक में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के जल्द पुनर्गठन की मांग उठाते हुए सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि विभिन्न जिलों से पदाधिकारियों को बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया जाए, ताकि प्रदेश में ब्राह्मणों को अपनी बात रखने का बेहतर मंच मिल सके। बैठक में इस बात को लेकर रोष जताया गया कि जयराम ठाकुर सरकार ने अभी तक प्रदेश में पूर्व सरकार के समय गठित किए गए ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन तक नहीं किया। पीसी शर्मा ने कहा कि स्वर्णो के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार को कोई ठोस नीति तय बनानी चाहिए, ताकि स्वर्णो की युवा पीढ़ी से किसी प्रकार का कोई अन्याय न हो सके। सभा के सदस्यों ने अफसोस जताते हुए कहा कि अभी तक हर राजनीतिक पार्टी अथवा उनके नेताओं को एक वर्ग विशेष के लिए ही योजनाएं बनाने का काम किया है। किसी ने भी स्वर्णों के लिए कोई ठोस नीति तय करने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। इस मौके पर पंडित पीसी शर्मा, महासचिव पंडित शिवकिशोर वासुदेव, महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा, राज्य मुख्य संगठन सचिव एसडी शर्मा, अधिवक्ता एसडी वशिष्ट, जिला परिषद सदस्य पंकज सहोड़, चंदन शर्मा, विशिष्ट कालिया, शाम कुमार, सौरव, शांति स्वरूप, संजीव कौशल, सौरव शर्मा, मनीश कौशल, अमित शर्मा सहित प्रमुख लोग उपस्थित हुए।

फिल्म लवरात्रि पर जताई आपत्ति

सभा के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने फिल्म स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म का नाम लवरात्रि पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए नवरात्रि के आगे लवरात्रि शब्द का इस्तेमाल किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App