पंचकूला में महिलाओं को मिला प्रशिक्षण

By: Jul 27th, 2018 12:02 am

पंचकूला — नगर निगम पंचकूला द्वारा सेक्टर-12ए स्थित सामुदायिक केंद्र में दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूह की करीब 250 महिलाओं ने भाग लिया। नगर निगम पंचकूला के प्रशासक राजेश जोगपाल ने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में रह रहे गरीब परिवारों का सामाजिक, आर्थिक क्षमता का विकास करते हुए प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है एवं उनकी आजीविका को मजबूत करना है, जिससे वे सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें। यह स्कीम एक अप्रैल 2014 से लागू की गई है। इसके लिए नगरीय स्तर पर सीटी मिशन मैनेजमेंट यूनिट का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत स्वरोजगार कार्यक्रम स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम, कौशल प्रशिक्षण एवं नियोजन के माध्यम से रोजगार शहरी पथ विक्रेताओं को सहायता एवं शहरी गरीबों के लिए आश्रम योजना के तहत संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की आर्थिक मजबूती में महिलाओं का विशेष योगदान है, जिस देश व प्रदेश में महिलाएं आर्थिक तौर पर मजबूत होगी, वो देश उतना ही विकास की दृष्टि से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी सोच में परिवर्तन करना होगा। उन्हें इसकी शुरुआत अपने घर से ही करनी होगी। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के एफएलसी एफएसपाल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खंड रायपुररानी के गांव कढ़ीकोटाहा में कौशल प्रशिक्षण सेंटर में महिलाओं को निःशुल्क  ब्यूटी पार्लर, कढ़ाई करना इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाता है। राजस्थान आजीविका मिशन की को- ओर्डिनेटर जानकी कोरंगा, स्वनीति इनशिएटिव के स्टेट को-आर्डिनेटर मंदीप सिंह, इनसियेटिव फॉइनाशियल की अमनजोत कौर, एनआरएलएम की सीमा, भिवानी की पूजा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से अपने समूह का दायरा बढ़ाने और अपने रोजगार में मुनाफा करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि तभी हम सब एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर शहरी प्रोजेक्ट आफिसर अनिल राणा, एनआरएलएम पंचकूला के मनीष व अन्य संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App