पंचकूला में स्वच्छ सर्वेक्षण कल

By: Jul 27th, 2018 12:02 am

अंबाला के लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया करेंगे सेक्टर-एक से आगाज

पंचकूला— अंबाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया जिला प्रशासन द्वारा 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे सेक्टर-एक स्थित जैनेंद्रा गुरुकुल स्कूल के सभागार में स्वच्छ सर्वेंक्षण ग्रामीण 2018 के जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्यातिथि होंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने जिला सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका विधायक लतिका शर्मा, जिला परिषद की चेयरपर्सन ऋतु सिंगला, जिला परिषद व ब्लॉक समिति के सदस्यों सहित पंच सरंपच भी उपस्थित होंगे। उन्होंने स्वच्छ सर्वेंक्षण ग्रामीण 2018 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान पहली से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा और भारत सरकार की टीम इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेगी।  साफ.-सफाई व्यवस्था के लिए इस टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के मानदंड तैयार किए गए है और उन्हीं निर्धारित मानदंडों को पूरा करने उपरांत स्वच्छता रैकिंग की जाएगी। इस प्रकार का स्वच्छता सर्वेंक्षण पहले शहरी क्षेत्रों के लिए करवाया गया था और अब ग्रामीण क्षेत्रों में करवाया जा रहा है। यह सर्वेंक्षण पूरे देश में एक साथ चलेगा, जिसमें टीमों द्वारा निरीक्षण कर रैंकिंग की जाएगी। श्री ढांडा ने सभी सरपंचों, आंगनबाड़ी वर्करों, आशा वर्करों से विशेषतौर पर स्वच्छ सर्वेंक्षण ग्रामीण को सफल बनाने में अपना सहयोग देने के लिए आग्रह किया। उन्होंने स्वच्छता सर्वेंक्षण के तहत निर्धारित बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस जिला स्तरीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों तक स्वच्छता सर्वेंक्षण की दिशा में जानकारी देना है ताकि वे अपने आस-पास व सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई में अपना पूर्ण सहयोग दें। इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, एसडीएम कालका रिचा, जिला विकास-पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, एक्सन पंचायती राज अशोक श्योकंद, जिला सूचना अधिकारी सतपाल सहित  कई अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App