पंजाब सरकार ने मिड-डे मील को दिए 77 करोड़

By: Jul 17th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ – पंजाब सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी स्कीमों तथा विकास  प्रोजेक्टों के बकाय की अदायगी के लिए 469 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इसके अलावा प्रदेश के खजाने में वैट /जीएसटी रिफंड के पूरे बकाय का निपटारा भी कर दिया। ये फंड स्थानीय निकाय तथा शिक्षा विभागों के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की हिदायतों पर यह बकाया जारी किया गया है । इसका मकसद विकास की गति में तेजी लाना है । कुल राशि में से निकाय विभाग की विकास स्कीमों के लिए 88 करोड़ तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के लाभपात्रियों के वास्ते 138 करोड़ जारी किए गए हैं। प्रवक्ता के अनुसार राष्ट्रीय माध्यामिक शिक्षा अभियान (रमसा ) तथा मिड-डे मील स्कीम के लिए शिक्षा विभाग को 77 करोड़ जारी किए गए हैं । सरकार की ओर से वैट रिफंड के लिए 62 करोड़ तथा जीएसटी के लिए चार करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, जिससे खजाने से समूचे बकाए का निपटारा हो गया है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App