परवाणू में थमेंगे 1500 माल वाहकों के पहिए

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

 परवाणू —औद्योगिक शहर परवाणू में आने वाले 20 जुलाई को करीब 1500 वाहनों के पहिएं थमेंगे। परवाणू ट्रक, कैंटर व पिकअप यूनियन ने आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांगे्रस के आह्वान पर अपने मांगों के लिए अनिश्चित काल हड़ताल का समर्थन किया है। इस हड़ताल में ट्रक यूनियन परवाणू से करीब 500 ट्रक, 500 कैंटर व करीब 500 पिकअप शामिल रहेंगे। इस बारे में बुधवार को परवाणू में तीनों यूनियनों ने आल इंडिया मोटर ट्रांस्पोर्ट कांगे्रस यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व ट्रक यूनियन परवाणू के प्रधान बावा हरदीप सिंह की अध्यक्षता में बैठक की और इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर बावा हरदीप सिंह ने कहा कि जिस हड़ताल का हमें आह्वान मिला है हमें उस हड़ताल को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सफल बनाना है। इस बैठक में निर्णय लिया कि लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों का सामान लेकर जाने वाले वाहनों को कोई भी नहीं रोकेगा। बैठक के दौरान बावा हरदीप सिंह ने कहा कि इस हड़ताल के बारे में परवाणू उद्योग संघ व ट्रांसपोर्ट संघ को भी सूचना दी गई और इस दिन से शुरू हो रहें। अनिश्चित काल हड़ताल में कोई भी वाहन किसी भी उद्योग से माल नहीं उठाऐंगे। बैठक के दौरान पिछले दिनों कैंटर यूनियन पर हुए विवाद मामले में भी सभी पदाधिकारियों ने निंदा की और प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग की गई कि शांतिपूर्ण ढंग से कैंटर यूनियन के पुराने कार्यालय का कब्जा उन्हें दिलवाया जाए। क्योंकि इस विवाद को हुए अभी 45 दिन का समय हुआ है, लेकिन अभी तक भी न तो उनके पास कोई कैंटर है और न ही कोई आपरेटर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App