पांवटा में लगेगी डूने-पत्तल बनाने की मशीन

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब  —जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण पांवटा ब्लॉक में भी डूने-पत्तल बनाने की एक मशीन स्थापित करने जा रहा है। हालांकि अभी स्थान तय नहीं किया गया है, लेकिन इसके लिए प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। यह देखा जा रहा है कि कौन सा स्वयं सहायता समूह बहुत ज्यादा एक्टिव है। और केंद्र बिंदू के साथ-साथ कहां पर डूने-पत्तल बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले मालझन, साल और सागवान के पत्ते आसानी से मिल जाएंगे। जानकारी के मुताबिक पांवटा विकास खंड मे भी डीआडीए डूने-पत्तल बनाने की एक मशीन लगाने जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक सप्ताह के अंदर यह मशीन पांवटा पहुंच जाएगी। बीडीओ पांवटा अब सलाह मश्वरा कर स्वयं सहायता समूहों का कार्य देखने वाली प्रभारियों से एक्टिव एसएचजी की फीडबैक ले रहे हैं। हालांकि अभी मशीन स्थापित करने का स्थान तय नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मशीन सतौन में लग सकती है। जानकार बतातें है कि सतौन कस्बा पांवटा विकास खंड का एक तो केंद्र बिंदु है। दूसरे वहां पर इस वक्त करीब आधा दर्जन स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं, जिनमें से कुछ काफी एक्टिव हैं। यही नहीं यहां पर आसपास डूने-पत्तल बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले पत्ते भी आसानी से मिल सकते हैं। यही नहीं यहां पर पंचायत घर के साथ ही एक महिला मंडल भवन बना हुआ है, जिसमें मशीन को स्थापित किया जा सकता है। यह मशीन डीआडीए लगाएगा, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं डूने-पत्तल बनाकर स्वरोजगार का लाभ लेंगी। गोर हो कि इससे पूर्व जिला में थाना कसोगा में एक मशीन का शुभारंभ किया जा चुका है। उधर, इस बारे में बीडीओ पांवटा अभिषेक मित्तल ने बताया कि पांवटा ब्लॉक के लिए डूने-पत्तल बनाने की एक मशीन प्रस्तावित है। प्रदेश के प्लास्टिक पर वैन के बाद यह जहां र्प्यावरण संरक्षण में सहयाता प्रदान करेगी, वहीं महिलाओं के लिए स्वरोजगार के रास्ते खोलेगी। उन्होंने बताया कि मशीन को कहां स्थापित करना है। इस बारे में विचार-विमर्श किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App