पांवटा में हुई मूसलाधार बारिश

By: Jul 12th, 2018 12:15 am

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, दो दिन जमकर बरसेगा अंबर

शिमला— राज्य में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है। इससे कई जगह जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। वहीं एक दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह तक पांवटा साहिब में सबसे ज्यादा 202 मिमी की बारिश हुई। नाहन में इस दौरान 109 मिमी, पालमपुर में 89 मिमी, ऊना में 87 मिमी, जोगिंद्रनगर में 62 मिमी, बंगाणा में 45 मिमी, झंडूता में 40 मिमी, सरकाघाट में 35 मिमी, बैजनाथ में 33 मिमी, रेणुका में 26 मिमी, बरठीं में 24 मिमी, राजगढ़ में 22 मिमी, नगरोटा-सूरियां में 19 मिमी, भराड़ी व मंडी में 16-16 मिमी, सलूणी व पंडोह में 15-15 मिमी, नयना देवी व बिलासपुर में 14-14 मिमी बारिश इस दौरान हुई। वहीं कई इलाकों में दिन को हल्की बारिश हुई है। शिमला के कुफरी, किन्नौर के सांगला में 2-2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। कांगड़ा में भी हल्की बारिश होने के समाचार है। राजधानी शिमला में भी सुबह के वक्त हल्की बारिश हुई। वहीं बुधवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर तापमान में गिरावट आई है।

मौसम खराब, एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द

गगल — गगल हवाई अड्डे पर दिल्ली से आने वाली  प्रातः कालीन एयर इंडिया की विमान सेवा  खराब मौसम के कारण रद्द हो गई। यही नहीं यह  विमान गुरुवार सुबह भी नहीं आएगा। जानकारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक सोनम नोरबू ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App