पिछड़ेपन को लेकर कांग्रेस-भाजपा को कोसा

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

 संगड़ाह —लोकहित विकास मंच की बैठक शुक्रवार को संगड़ाह में क्षेत्र के दो पूर्व विधायक हृदय राम चौहान तथा रूप सिंह चौहान की मार्गदर्शन में संपन्न हुई। मंच के अध्यक्ष रणजीत चौहान की अध्यक्षता में संपन्न उक्त बैठक में राम गोपाल चौहान, तेजवीर ठाकुर तथा जगत शर्मा आदि द्वारा भी उपमंडल संगड़ाह व रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के प्रदेश व जिला के सबसे अल्पविकसित क्षेत्रों में शामिल होने के लिए कांग्रेस व भाजपा दोनों दलों को जिम्मेदार ठहराया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से लंबे समय तक विधायक रहे यहां के नेताओं ने यदि अपने सियासी हितों को साधने के लिए विकास को ताक पर न रखा होता तो यह इलाका भी अन्य क्षेत्रों की तरह विकसित हुआ होता। विकास मंच पदाधिकारियों ने संगड़ाह अस्पताल व स्थानीय डिग्री कालेज तथा हरिपुरधार व ददाहू महाविद्यालयों को लगाकर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थानों में खाली पड़े लगभग आधे पदों को न भरने के लिए भी प्रदेश सरकार की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के पांच साल की तरह वर्तमान सरकार के छह माह में भी क्षेत्र के शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थानों में खाली पड़े पद नहीं भरे गए हैं। उल्टे मौजूद कर्मचारियों पर भाजपा को वोट न देने के आरोप लगाकर उनके तबादले किए जा रहे हैं। बैठक में गिरिपार को जनजातीय दर्जे की मांग तथा क्षेत्र के पिछड़ेपन को लेकर जनजागरण अभियान चलाने पर भी प्रस्ताव पारित किया गया। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले चूड़धार के जंगल से दो जुलाई को लापता छह वर्षीय श्रुति का 18 दिन बाद भी पता न लगाए जा सकने को मंच ने प्रदेश सरकार व प्रशासन की विफलता करार दिया। उन्होंने कहा कि बच्ची सिरमौर की न होकर दिल्ली की होती तो अब तक उसे ढूंढने के लिए अब तक सेना पहुंच चुकी होती। रेणुकाजी बांध के विस्थापितों के पुनर्वास, संगड़ाह में गत वर्ष से बार-बार अघोषित पावर कट लगने, यहां उपमंडल स्तर के सभी संस्थान खोलने तथा संगड़ाह-राजगढ़ व संगड़ाह-गत्ताधार मार्ग पर हाल ही में हुई टायरिंग के 15 दिन के अंदर उखड़ने आदि मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा की गई। गत विधानसभा चुनाव में क्षेत्र से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक हृदय राम चौहान के समर्थकों द्वारा गठित रेणुकाजी लोकहित विकास मंच अगली आम सभा की बैठक आगामी 23 जुलाई को ददाहू में आयोजित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App