पीएम की रैली में गिरा पंडाल

By: Jul 17th, 2018 12:05 am

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में हादसा; 22 जख्मी, घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे मोदी

मिदनापुर – पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को किसान कल्याण रैली को संबोधित करने पहुंचे, जब वह यहां पर किसान रैली को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान पंडाल का एक हिस्सा गिर गया। हादसे में कम से कम 22 लोग घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अस्पताल घायलों से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और उन्हें पूरी सहायता देने का भरोसा दिलाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया के रैली स्थल के मुख्य प्रवेश के निकट यह तंबू खड़ा किया था, ताकि बारिश से बचने के लिए लोग इसकी शरण ले सकें। अधिकारियों ने बताया कि श्री मोदी मूसलाधार बारिश के दौरान रैली को संबोधित कर रहे थे। टेंट गिरने के बाद मामूली भगदड़ मच गई, जिसमें कुछ घायल हो गए।

पश्चिम बंगाल में ‘सिंडिकेट राज’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ‘सिंडिकेट कल्चर’ राज्य को भारी क्षति पहुंचा रहा है। श्री मोदी ने यहां कालेज मैदान में किसान समावेश को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर ‘सिंडिकेट कल्चर’ में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पश्चिम बंगाल के सामाजिक ताने-बाने को काफी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार राज्य के लोगों को देश में हो रहे विकास का लाभ नहीं लेने दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में अदालतों, न्यायपालिका और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं का कोई सम्मान नहीं किया जा रहा है। ममता बनर्जी सरकार केवल ‘सिंडिकेट’ के हितों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों को अपनी प्रत्येक जरूरत के लिए ‘सिंडिकेट’ के इर्द-गिर्द मंडराना पड़ता है। श्री मोदी ने रैली के दौरान लोगों से एकजुट होकर प्रदेश में ‘सिंडिकेट राज’ के विरुद्ध खड़े होने का आग्रह किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App