पीओएस मशीनों से बांटा जाए राशन

By: Jul 1st, 2018 12:05 am

 बिलासपुर —पीओएस मशीनों के माध्यम से अभी तक चौथे नंबर पर चल रहे बिलासपुर जिला को हिमाचल में नंबर वन बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन की तरफ से खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं कि जिले में शत-प्रतिशत डिपुओं पर पीओएस मशीनों के माध्यम से राशन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि यह जिला पहली श्रेणी में आ सके। यह बात उपायुक्त विवेक भाटिया ने शनिवार को यहां बचत भवन में जिला स्तरीय लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक में कही। उन्होंने जिला खाद्य नियंत्रक को निर्देश दिए कि विभाग द्वारा डिजिटल राशनकार्डों पर पीओएस मशीन के माध्यम से राशन वितरण करना सुनिश्चित करें ताकि शत-प्रतिशत वितरण पीओएस मशीनों के माध्यम से हो और जिला बिलासपुर प्रदेश का नंबर एक जिला बन सके। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के डिजिटल राशनकार्ड आधार नंबर से जोड़ना सुनिश्चित करें व जिस स्थान पर नैटवर्क कम होने के कारण पीओएस मशीन सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रही है, वहां पर पर्याप्त नैटवर्क उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने  निरीक्षकों को नियमित रूप से इसका निरीक्षण करने के आदेश दिए। उन्होंने राशन कार्डधारकों से आग्रह किया है कि वे विभाग की ऐप डाउनलोड करें इससे उन्हें राशनकार्ड ले जाने की भी आवश्यकता नहीं होती। ऐप पर ही राशनकार्ड उपलब्ध हो जाता है। बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद अमरजीत बंग्गा, जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक प्रताप सिंह, खाद्य आपूर्ति अधिकारी पवन कुमार, निरीक्षक रणजीत सिंह, कमलप्रीत के अतिरिक्त अन्य विभागों के अघिकारी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App