पेंट-सीमेंट सहित दो दर्जन आइटम्स के बदलेंगे टैक्स रेट

By: Jul 21st, 2018 12:06 am

नई दिल्ली— शनिवार को होने वाली जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में सीमेंट और पेंट पर गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स घटाकर 18 फीसदी किए जाने के मुद्दे पर चर्चा होने की उम्मीद है, जो फिलहाल 28 फीसदी है। न्यूज एजेंसी कोजेंसिस ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब दो दर्जन वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में बदलाव हो सकता है। गौरतलब है कि सीमेंट कंपनियां इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए सीमेंट के एक अहम रॉ मैटेरियल होने की दलील देते हुए जीएसटी में कमी किए जाने की मांग कर रही हैं। अधिकारी ने कहा, फिटमेंट पैनल ने जमा की गई अपनी रिपोर्ट में चुनिंदा जीएसटी रेट में बदलाव से संबंधित सुझाव दिए हैं, जिसे अब काउंसिल की मीटिंग में रखा जाएगा। इनमें सीमेंट और पेंट पर टैक्स में कमी की सिफारिश भी की गई है। सीमेंट और पेंट पर टैक्स में दस फीसदी की कटौती से सरकार को हर साल क्रमशः दस हजार करोड़ रुपए और 5-6 हजार करोड़ रुपए का रेवेन्यू लॉस होने का अनुमान है। प्रेसियस मेटल्स और स्टोंस के लिए विशेष तीन फीसदी टैक्स को छोड़ दें तो फिलहाल जीएसटी की चार स्लैब, पांच फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी हैं। जीसटी रेजीम के दूसरे साल में प्रवेश के साथ ऐसा अनुमान था कि सिस्टम में आगे बदलाव किया जाएगा और ज्यादा आइटम्स को 28 फीसदी के उच्चतम टैक्स स्लैब से बाहर लाकर कम टैक्स वाले स्लैब्स में डाला जाएगा। नवंबर में जीएसटी काउंसिल ने 178 आइटम्स पर टैक्स को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया था।

नहीं उठेगा नेचुरल गैस-टीएफ का मुद्दा

नेचुरल गैस और एविएशन टर्बाइन फ्यूल को जीएसटी में शामिल करने की मांग के बावजूद अधिकारी ने कहा कि शनिवार को होने वाली मीटिंग में इस पर चर्चा होने की उम्मीद कम ही है। अधिकारी ने कहा, नेचुरल गैस, एटीएफ को शामिल करने का मुद्दा जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के एजेंडे में शामिल नहीं है। यदि कोई इसे मीटिंग के दौरान उठाता है तो इस पर विचार किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App