पेंशनरों के नेक इरादों में बैंक प्रबंधन रोड़ा

By: Jul 12th, 2018 12:05 am

 शिमला —इन दिनों सरकार के फैसले के अनुरूप सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के लाइव सर्टिफिकेट बनाने का काम चल रहा है। बुजुर्ग लोग बैंकों के धक्के न खाएं इसके लिए पैंशनर वैल्फेयर एसोसिएशन  इन वरिष्ठ नागरिकों की मदद कर रही है। सुन्नी में पंजाब नैशनल बैंक में सभी पैंशनरों के लाइव सर्टिफिकेट देने का काम पैंशनर संघ कर रहा है परंतु यहां बैंक प्रबंधन की अव्यवस्थाओं से सभी वरिष्ठ नागरिक परेशान हैं।  सेवानिवृत लोगों को सुविधा देने के लिए पेंशनर वैल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी बैंक में मौजूद रहकर उनके लाइव सर्टिफिकेट भरवाने का काम कर रहे हैं लेकिन यहां बैंक में ना तो उनको बैठने के लिए जगह दी जा रही है औ ना ही कोई पानी की व्यवस्था है। इसपर  बैंक के कर्मचारी उल्टा दुर्व्यवहार पर उतारू है। ये आरोप पेंशनर वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान मुश्ताक कुरैशी और महासचिव ग्यारू राम के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने लगाए हैं। उनका कहना है कि बुधवार को यहां आए बुजुर्गों के साथ बैंक कर्मचारियों ने बदसलूकी और लाइव सर्टिफिकेट बनाने का काम नहीं करने दिया जबकि सरकार ने इसके लिए विशेष निर्देश दे रखे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी तरह की सुविधाएं नहीं दी जा रही है ऐसे में वरिष्ठ नागरिक बैंकों में जाकर अपने लाइव सर्टिफिकेट कैसे देंगे जिनको जल्द से जल्द जमा करवाना जरूरी है। उन्होंने इस मामले की शिकायत बैंक मुख्यालय को भी की है और उनसे आग्रह किया है कि वह वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान को बरकरार रखने के लिए कदम उठाएं अन्यथा पैंशनर यहां धरना देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App