प्रिंसीपल  को सस्पेंड करने पर कांग्रेस खफा

By: Jul 29th, 2018 12:01 am

शिमला — चंबा मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल डा. अनिल ओहरी को सस्पेंड करने पर कांग्रेस ने एतराज जताया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने चहेते को प्रिंसीपल की कुर्सी पर बिठाने के लिए साजिश रची गई है। डा. ओहरी पर लगाए गए वित्तीय अनियमितताओं के आरोप निराधार हैं। उनकी नियुक्ति कांग्रेस सरकार में हुई थी, इसलिए जयराम सरकार उन्हें हटाना चाह रही थी। सरकार ने डा. ओहरी को कालेज में कक्षाएं पढ़ाने को लेकर सस्पेंड किया है। श्री सुक्खू ने कहा कि अगर प्रिंसीपल कालेज में शिक्षा का स्तर उठाने और अन्य शिक्षकों के लिए उदाहरण पेश करने का काम कर रहे थे, तो उसमें गलत क्या है। सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। जो शिक्षक स्कूलों में छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहे हैं, उन्हें सरकार सस्पेंड नहीं कर रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App