बच्चों संग ढूंढ निकाली गायब महिला

By: Jul 18th, 2018 12:10 am

संगड़ाह —उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भलाड़ से अपने दो बच्चों के साथ गायब अथवा किडनैप हुई महिला को पुलिस ने 11 दिन की तलाश के बाद शिमला जिला के गांव पनोई गांव से ढूंढ निकाला। चूड़धार के जंगल से गत दो जुलाई को गायब श्रुति की तलाश में अब तक नाकाम रही संगड़ाह अथवा सिरमौर पुलिस के लिए उक्त महिला व नाबालिग बच्चे मिलना क्षेत्रवासियों द्वारा एक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। सुन्नी तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव पनोई के गोरू राम पुत्र नोख राम के घर में पुलिस को उक्त महिला तथा इसके बच्चे मिले। दो दिन तक अपने स्तर पर महिला की तलाश के बाद गत छह जुलाई को महिला के पति 32 वर्षीय गोपाल पुत्र बुधराम द्वारा उक्त महिला व बच्चों के अपहरण की आशंका को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा मोबाइल कॉल डिटेल व अन्य माध्यमों से महिला का पता लगाया जा सका। घर से चार जुलाई को मां भंगायणी मंदिर हरिपुरधार गई यह महिला अपने आप शिमला जिला के उक्त गांव गई अथवा उसे बहला-फुसलाकर ले जाया गया। इस बारे पुलिस की आगामी तहकीकात में जानकारी मिलेगी। महिला के साथ मौजूद उसके एक बेटे व एक बेटी की उम्र 5 से 10 साल के बीच होने अथवा दोनों के नाबालिग होने के चलते पुलिस द्वारा इस बारे भारतीय दंड संहिता की धारा 363 व 366 के तहत मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि एएसआई प्रकाश चंद के नेतृत्व में शिमला गई विभाग की टीम द्वारा लापता महिला व दोनों बच्चों को बरामद कर लिया गया है। खबर लिखे जाने तक पनोई गांव से पुलिस की टीम महिला व बच्चों के साथ निकल चुकी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App